Lilaram Bhojwani passed away
बिलासपुर। 17 Panchs resigned जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां लिमतरा के 17 पंचों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। SDM को ज्ञापन के साथ इस्तीफा पत्र भी सौंप दिया है।
17 Panchs resigned जानकारी के अनुसार, यहां सरपंच और सचिव की मनमानी से सभी पंच परेशान है। बताया जा रहा है कि 11 माह से सरपंच सचिव ने बैठक नहीं ली है। जिससे नाराज पंचों ने एक साथ एसडीएम को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है। मामला मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र का है।