रायपुर : 16 days holiday in two festivals in Chhattisgarh schools छत्तीसगढ़ के स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियां होगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचानालय ने शिक्षा विभाग को अवकाश की घोषणा का पत्र भेज दिया है।
आदेश के मुताबिक, इस साल दशहरा की छुट्टी 6 दिन की होगी। ये 7 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद 13 अक्टूबर को रविवार है, वहीं इसके पहले 6 अक्टूबर को भी रविवार है। इस प्रकार कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे।
read more: Vishnudeo Sai सरकार ने की वेतन में बंपर बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेंगे 1.90 लाख रुपए | CG Salary Hike
उसके बाद अक्टूबर के अंतिम में दिवाली की लंबी छुट्टी होगी। ये छुट्टी 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होगी। इस समय भी आगे और पीछे रविवार पड़ रहे हैं, इस बार भी कुल मिलाकर 8 दिन की छुट्टी होगी।
16 days holiday in two festivals in Chhattisgarh schools इसके साथ ही आदेश में विंटर और समर सीजन की छुट्टियां भी घोषित की गई है। 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां होंगी। वहीं 46 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश भी अभी से घोषित कर दिया गया है। ये अवकाश 1 मई से 15 जून 2025 तक रहेगा। इन छुट्टियों में मौसम की स्थिति को देखते हुए बदलाव भी किए जाते हैं।
read more: पीसीआई प्रमुख झाझडिया ने कहा, अगले पैरालंपिक में 40 से 50 पदक जीतेंगे
Follow us on your favorite platform: