चिकित्सक समेत तीन लोगों पर हमला करने के आरोप में सीआईएसएफ के 15 कर्मियों पर मामला दर्ज |

चिकित्सक समेत तीन लोगों पर हमला करने के आरोप में सीआईएसएफ के 15 कर्मियों पर मामला दर्ज

चिकित्सक समेत तीन लोगों पर हमला करने के आरोप में सीआईएसएफ के 15 कर्मियों पर मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 01:12 PM IST
Published Date: December 2, 2024 1:12 pm IST

मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में ‘रोड रेज’ की एक घटना में एक चिकित्सक, उसके भाई और एक अन्य व्यक्ति पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में पुलिस ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 10 से 15 कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ के आरोपी कर्मियों को 29 नवंबर की रात 10:15 बजे हुई घटना के संबंध में नोटिस जारी किया गया है।

सीआईएसएफ के कर्मियों को कुछ बसों से मुंबई हवाई अड्डे से नवी मुंबई के खारघर क्षेत्र में उनके आवासों तक ले जाया जा रहा था।

एक अधिकारी ने बताया कि खारघर में सेक्टर 36 की ओर जाते समय उत्सव चौक और सेंट्रल पार्क के बीच एक तेज रफ्तार बस खतरनाक तरीके से एक कार के करीब आ गई।

उन्होंने बताया कि कार मालिक पेशे से चिकित्सक और एक राजनीतिक पार्टी का स्थानीय पदाधिकारी भी है। उसने बस का पीछा किया और चालक से वाहन रोकने को कहा।

कार मालिक ने बस चालक के लापरवाही से वाहन चलाने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद बहस शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि तभी सीआईएसएफ के पांच से छह कर्मी बस से बाहर निकले और चिकित्सक से भिड़ गए तथा कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ के कुछ कर्मियों ने कथित तौर पर चिकित्सक के भाई और दोस्त को भी मारा तथा उनकी कार का शीशा तोड़ दिया।

बाद में चिकित्सक ने खारघर पुलिस थाने में सीआईएसएफ कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने दावा किया कि हमला करने वाले सीआईएसएफ के कुछ जवान शराब के नशे में थे, लेकिन घटना के बाद वे भाग गए।

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत दंगा और हमले के लिए सीआईएसएफ के 10 से 15 कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)