Home » Ibc24-originals
» 14 Naxalites killed in Gariaband.. For the first time a member of the Central Committee was killed
CG Naxal Encounter: गरियाबंद में 14 नक्सली ढेर.. पहली बार मारा गया सेंट्रल कमेटी का सदस्य, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कही ये बात
गरियाबंद में 14 नक्सली ढेर.. पहली बार मारा गया सेंट्रल कमेटी का सदस्य, 14 Naxalites killed in Gariaband.. For the first time a member of the Central Committee was killed
रायपुरः CG Naxal Encounter छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबल के जवानों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने यहां एनकाउंटर में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इनमें 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति सहित कई हार्डकोर नक्सली शामिल है। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ जब जवानों ने सेंट्रल कमेटी मेंबर को मार गिराया है। इनामी जयराम उर्फ चलपति नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। इधर जवानों को मिली सफलता पर सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बधाई दी है।
CG Naxal Encounter इस एनकाउंटर को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि एनकाउंटर में पहली बार कोई CC मेंबर को मारा गया है। एक करोड़ के इनामी CC मेंबर जयराम मारा गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक 14 नक्सली मारे गए है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। कुछ और नक्सलियों के शव बरामद हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद 260 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं और 870 से अधिक आत्मसमर्पण किए हैं। वहीं 1000 से माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में प्रदेश में शांति होगी।
छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से चलाया गया ज्वाइंट ऑपरेशन
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें 10 टीम एक साथ निकली थीं। 3 टीम ओडिशा से, 2 टीम छत्तीसगढ़ पुलिस से और 5 CRPF टीम इस ऑपरेशन में शामिल थी। जवान क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला किया। जवानों ने मुहतोड़ जवाब देते हुए 14 माओवादियों को ढेर कर दिया।
साल 2025 में अब तक मारे गए 47 नक्सली
तारीखः 2 जनवरी 2025
जगहः बीजापुर
घटनाः 5 नक्सली ढेर
16 अप्रैल 2024- छोटे बेठिया, कांकेर, 29 नक्सली ढेर
2 अप्रैल 2024- नेड्रा, बीजापुर, 13 नक्सली ढेर
Follow Us
Follow us on your favorite platform:
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में कितने नक्सली मारे गए हैं?
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हुए एनकाउंटर में कुल 14 नक्सलियों को मारा गया, जिनमें 1 करोड़ के इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है।
जयराम उर्फ चलपति का नक्सलियों से क्या संबंध था?
जयराम उर्फ चलपति नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और उस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। वह एक कुख्यात हार्डकोर नक्सली था।
इस एनकाउंटर में कौन-कौन सी टीम शामिल थीं?
इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। इनमें 3 टीम ओडिशा पुलिस, 2 टीम छत्तीसगढ़ पुलिस और 5 CRPF टीम शामिल थीं।
गरियाबंद में नक्सल ऑपरेशन के बारे में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने क्या कहा?
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी सेंट्रल कमेटी सदस्य को मारा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है और कुछ और नक्सलियों के शव बरामद हो सकते हैं।
रे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है?
हां, गृह मंत्री के अनुसार, ऑपरेशन अभी जारी है और कुछ और नक्सलियों के शव बरामद हो सकते हैं।