14 local trains including 2 express canceled from 13 to 18 July

Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रायपुर पहुंचने वाली 2 एक्सप्रेस सहित 14 लोकल ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखें लिस्ट

14 local trains including 2 express canceled from 13 to 18 July रायपुर पहुंचने वाली 2 एक्सप्रेस सहित 14 लोकल ट्रेनें हुई रद्द

Edited By :  
Modified Date: July 14, 2023 / 06:30 PM IST
,
Published Date: July 14, 2023 6:29 pm IST

14 local trains including 2 express canceled from 13 to 18 July डोंगरगढ़। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले गोंदिया आमगांव स्टेशन के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किए जाने से रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली लोकल समेत इंटरसिटी, शिवनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।

READ MORE: एमपी के इस स्कूल ने उठाई हिन्दू धार्मिक चिन्हों पर आपत्ति, ABVP और हिन्दू संगठन ने जताया विरोध 

रेलवे द्वारा इंटरलॉकिंग कार्य 18 जुलाई तक किया जाएगा, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खासकर दैनिक यात्रियों को ज्यादा परेशानी होगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इंटरसिटी एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रे,  गोंदिया झारसुगुड़ा पैसेंजर, रायपुर दुर्ग मेमू सहित अन्य लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers