130 laborers were being taken to UP by paying 1 lakh rupees

1 लाख रुपए देकर 130 मजदूरों को ले जाया जा रहा था UP, कांग्रेस विधायक ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

1 लाख रुपए देकर 130 मजदूरों को ले जाया जा रहा था UP! 130 laborers were being taken to UP by paying 1 lakh rupees

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: October 23, 2021 11:36 pm IST

महासमुंदः जिले से 130 मजदूरों के पलायन का मामला सामने आया है। दरअसल 130 मजदूरों से भरे बस को यूपी के प्रयागराज ले जाया जा रहा था, जिसे पटेवा थाने के पास रोक लिया गया। इन सभी मजदूरों को 20-20 हजार से लेकर 1 लाख रुपए एडवांस देकर यूपी भेजा जा रहा था।

Read More: दिवाली से पहले BSP कर्मियों के खाते में आएगी बोनस की रकम, लेकिन ठेका श्रमिकों ने इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा

दरअसल जिले में 25 बिचौलियों के पास मजदूरों को अन्य राज्यों में ले जाने का लाइसेंस है, जिसकी जानकारी श्रम विभाग में दी जाती है। लेकिन इन 130 मजदूरों के पलायन की कोई जानकारी श्रम विभाग के पास नहीं है। इधर पूरे मामले में महासमुंद के विधायक विनोद चंद्राकर का कहना है कि बिचौलिए, बीजेपी की मदद से मजदूरों को यूपी ले जा रहे हैं, जिससे यूपी चुनाव को प्रभावित किया जा सके।

Read More: चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, महिला ने लगाया गंभीर आरोप

 
Flowers