रायपुर : 13 IAS officers got new responsibility : प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही तबादले और अधिकारियों को नई जिम्मेदारी देनें का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में इस बार 13 IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसका आदेश जारी किया गया है।
13 IAS officers got new responsibility : पुष्पा साहू,सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल, महादेव कावरे, संचालक, पेंशन विभाग, राजेश सिंह राणा, CEO, क्रेड़ा, CR प्रसन्ना, महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, डोमन सिंह, अपर आयुक्त,सरगुजा संभाग, PS एल्मा, संचालक, आदिम जाति एवं प्रशिक्षण संस्थान, आनंद मसीह,आयुक्त, वक्फ सर्वे, ऋतुराज रघुवंशी,आयुक्त-सह संचालक स्वास्थ्य सेवा, अमृत विकास टोपनो, CEO, राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी, गोपाल वर्मा,सचिव, छग राज्य सूचना आयोग, तुलिका प्रजापति, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना, नीलम नामदेव, सचिव, गृह व जेल विभाग, अंकित आनंद,सचिव, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की जिमेदारी सौंपी गई है।
13 IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी #CGNews | #Chhattisgarh https://t.co/71Ih45fdNl
— IBC24 News (@IBC24News) January 24, 2024
CM Sai Tour: इन तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे…
4 hours ago