राजिम: बलौदाबाजार में जहां आकाशीय बिजली ने सात किसानों को मौत की नींद सुला दिया तो वही राजिम क्षेत्र के उपरवारा में भी आसमानी बिजली की चपेट में आकर भाई और बहन की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि भाई तीज त्यौहार के बाद अपनी बहन और उसके बेटे को वापस ससुराल छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। भीगने से बचने के लिए तीनो एक पेड़ के नीचे जा खड़े हुए। इसी दौरान तेज गर्जना हुए और आसमानी बिजली सीधे पेड़ पर गिरी। इसकी चपेट में आकर भाई और बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथ मौजूद बच्चा इस घटना में बाल-बाल बच गया। दोनों शवों को बरामद कर लिया गया हैं। बच्चे की हालत स्थिर हैं। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
बता दें कि बलौदाबाजार में भी गाज गिरने से खेत में काम कर रहे सात किसानों की मौत हो गई है। दरअसल आज दोपहर एकाएक मौसम ने करवट ली और तेज गर्जना के साथ जमकर बारिश भी हुई। मौसम बिगड़ता देख खेतों में काम कर रहे करीब एक दर्जन किसानों ने पेड़ का आसरा लिया और बारिश से बचने खड़े हो गए। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली सीधे पेड़ पर आ गिरी। बिजली की चपेट में आकर करीब दस किसान मूर्छित होकर गिर पड़े। इनमें से 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आनन-फानन में चार जख्मी किसानों को अस्पताल पहुँचाया गया। सभी मृतक एक ही गाँव के बताये जा रहे है। एक साथ हुई सात-सात मौतों से गाँव में मातम पसर गया है।
इसी कड़ी में कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत पचपेड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि फूल दास (30) और पत्नी किरण महंत और उसके पिता रामदास तीनों गांव से लगे खेत में काम करने गए हुए थे। जहां अचानक मौसम का मिजाज बदला और काली घटा छाने लगी। इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीनों खेत में ही गिर गए। जहां फूल दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ,वहीं किरण महंत और रामदास गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास कम कर रहे खेत में लोगों की नजर पड़ी और तीनों को पहले घर लेकर आए। किरण और रामदास को नजदीकी अस्पताल के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि दोनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
एक अन्य मामला जांजगीर जिले के पंतोरा की घटना हैं। यहां भी मवेशी चरा रहा एक चरवाहा गाज की चपेट में आ गया। इस हादसे में चरवाहे की मौत हो गई हैं। इस तरह देखा जाएं तो रविवार को आसमानी आफत ने अलग अलग इलाकों में कुल 11 लोगों की जान ले ली।