बिलासपुर, 10 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल्द ही 300 बिस्तरों वाला ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अस्पताल के रजिस्ट्रार राकेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने यहां दी जा रही सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘इन प्रयासों के तहत यहां 300 बिस्तरों वाला ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। वर्तमान में राज्य से प्रतिदिन करीब 70 मरीज एम्स के आपात चिकित्सा विभाग भेजे जाते हैं।’’
फिलहाल आपातकालीन वार्ड में करीब 55 बिस्तर हैं।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
CG Road Accident: फिर खून से लाल हुई ये सड़क,…
32 mins ago