10 thousand special guests will be seen in the Republic Day parade

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगे 10 हजार खास मेहमान, छत्तीसगढ़ से भी ये 4 लोग होंगे शामिल, मोदी सरकार ने भेजा निमंत्रण

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगे 10 हजार खास मेहमान, 10 thousand special guests will be seen in the Republic Day parade

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 01:42 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 12:09 pm IST

नई दिल्लीः Republic Day 2025 देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड देखने के लिए हर साल की तरह इस साल भी अलग-अलग क्षेत्रों में मिसाल पेश करने वाले 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें छत्तीसगढ़ के कुछ प्रतिभाशाली लोग भी शामिल हैं।

Read More : DGP Prashant Kumar on Security in Maha Kumbh : महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.. ड्रोन और CCTV कैमरों से हो रही निगरानी, UP DGP प्रशांत कुमार ने दी पूरी जानकारी

Republic Day 2025 दरअसल, केंद्र सरकार राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों लोगों को हर साल गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में अतिथि के रूप में आमंत्रित करती है। इस साल भी 31 अलग-अलग श्रेणियों में बेहतरीन काम करने वालों को मुख्य समारोह में बुलाया गया है। इनमें गांवों के सरपंच, आपदा राहत कार्यकर्ता, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जल योद्धा, वाईब्रेंट विलेजों के अतिथि, पूर्वोत्तर राज्यों के अतिथि, सर्वश्रेष्ठ पेटेंट धारक, सर्वश्रेष्ठ स्टार्ट-अप, सड़क निर्माण श्रमिक शामिल है। छत्तीसगढ़ के 4 लोग भी इस मुख्य समारोह में शामिल होंगे। इनमें पीएम यशस्वी योजना के हितग्राही अनुभव राठौर, टेक्सटाइल विभाग के अंतर्गत हस्तशिल्प के क्षेत्र से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनुराधा साहू, महिला एवं बाल कल्याण विभाग अंतर्गत हस्तशिल्प के क्षेत्र से कमला बाई और नोवेन राजवाडे शामिल है।

Read More : Delhi illegal Bangladeshi Syndicate: चुनाव से पहले बढ़ी APP विधायक की मुश्किलें, अवैध बांग्लादेशी सिंडिकेट मामले में मिला एक और नोटिस, लगे थे ये गंभीर आरोप

बता दें कि दिल्ली के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार को गांधी मैदान में परेड का रिहर्सल शुरू किया गया, जो 25 जनवरी तक चलेगा। इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में कुल 16 टुकड़ियां शामिल होंगी। इसके अलावा झांकियों के निर्माण का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार कितने विशेष अतिथि शामिल होंगे?

इस साल गणतंत्र दिवस परेड में कुल 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। ये लोग विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वालों में से चुने गए हैं।

छत्तीसगढ़ से कौन-कौन लोग गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे?

छत्तीसगढ़ से 4 लोग गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे, जिनमें पीएम यशस्वी योजना के हितग्राही अनुभव राठौर, टेक्सटाइल (हस्तशिल्प) के क्षेत्र से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनुराधा साहू, कमला बाई और नोवेन राजवाडे शामिल हैं।

गणतंत्र दिवस परेड के लिए किस प्रकार के लोग आमंत्रित किए गए हैं?

गणतंत्र दिवस परेड के लिए आमंत्रित किए गए लोगों में गांवों के सरपंच, आपदा राहत कार्यकर्ता, जल योद्धा, वाईब्रेंट विलेजों के अतिथि, पूर्वोत्तर राज्यों के अतिथि, पेटेंट धारक, स्टार्ट-अप उद्यमी और सड़क निर्माण श्रमिक जैसे लोग शामिल हैं।

गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल कब से शुरू हुए हैं?

गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल शनिवार से शुरू हो गए हैं और ये 25 जनवरी तक जारी रहेंगे।

गणतंत्र दिवस परेड में कितनी टुकड़ियां शामिल होंगी?

इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में कुल 16 टुकड़ियां शामिल होंगी।
 
Flowers