नई दिल्लीः Republic Day 2025 देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड देखने के लिए हर साल की तरह इस साल भी अलग-अलग क्षेत्रों में मिसाल पेश करने वाले 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें छत्तीसगढ़ के कुछ प्रतिभाशाली लोग भी शामिल हैं।
Republic Day 2025 दरअसल, केंद्र सरकार राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों लोगों को हर साल गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में अतिथि के रूप में आमंत्रित करती है। इस साल भी 31 अलग-अलग श्रेणियों में बेहतरीन काम करने वालों को मुख्य समारोह में बुलाया गया है। इनमें गांवों के सरपंच, आपदा राहत कार्यकर्ता, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जल योद्धा, वाईब्रेंट विलेजों के अतिथि, पूर्वोत्तर राज्यों के अतिथि, सर्वश्रेष्ठ पेटेंट धारक, सर्वश्रेष्ठ स्टार्ट-अप, सड़क निर्माण श्रमिक शामिल है। छत्तीसगढ़ के 4 लोग भी इस मुख्य समारोह में शामिल होंगे। इनमें पीएम यशस्वी योजना के हितग्राही अनुभव राठौर, टेक्सटाइल विभाग के अंतर्गत हस्तशिल्प के क्षेत्र से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनुराधा साहू, महिला एवं बाल कल्याण विभाग अंतर्गत हस्तशिल्प के क्षेत्र से कमला बाई और नोवेन राजवाडे शामिल है।
बता दें कि दिल्ली के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार को गांधी मैदान में परेड का रिहर्सल शुरू किया गया, जो 25 जनवरी तक चलेगा। इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में कुल 16 टुकड़ियां शामिल होंगी। इसके अलावा झांकियों के निर्माण का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
CM Sai Tour: इन तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे…
6 hours ago