Raipur south assembly by polls

Assembly by polls voting till 11 AM : रायपुर दक्षिण विधानसभा में 18.73%, बुधनी में 36.60%, विजयपुर में 38.26% हुई वोटिंग

Raipur south assembly by polls: चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई चुनाव पार्टी अपने झंडा बैनर या चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल नहीं करेगी। लेकिन रायपुर के मतदान केंद्र पर इस नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

Edited By :   Modified Date:  November 13, 2024 / 12:22 PM IST, Published Date : November 13, 2024/12:12 pm IST

रायपुर: Assembly by polls voting till 11 AM: रायपुर दक्षिण विधानसभा में मतदान जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक रायपुर दक्षिण विधानसभा में 18.73% वोटिंग हुई। इधर एमपी की दो सीटों पर भी मतदान हो रहा है, ताजा जानकारी के अनुसार 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार हैं

झारखंड की 43 सीटों पर 29.31% वोटिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा में 18.73% वोटिंग
बुधनी विधानसभा में 36.60% वोटिंग
विजयपुर विधानसभा में 38.26% वोटिंग

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव चल रहा है, लेकिन इसमें चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई चुनाव पार्टी अपने झंडा बैनर या चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल नहीं करेगी। लेकिन रायपुर के मतदान केंद्र पर इस नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

दरअसल, ऑटो गाड़ी पर पार्टी के झंडा बैनर लगाकर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है। मतदान केंद्र के ठीक दरवाजे तक यह गाड़ियां पहुंच रही है । आईबीसी24 के कैमरे पर इसकी लाइव तस्वीरें कैद हुईं हैं। मजे की बात यह की मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस बल मौजूद था लेकिन कार्रवाई नहीं कर रहा था। जब मीडिया का कैमरा दिखा, तब उन्होंने कार्रवाई शुरू की। मतदाताओं को लेकर पहुंचे हुए ऑटो गाड़ी से पार्टी का झंडा उतरवाया गया।

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने किया मतदान

Raipur south assembly by polls इसके पहले आज भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी आज सुबह 10.24 मिनट पर अपने घर से वोट डालने के लिए निकले। वोट डालने के बाद BJP के प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि बिना भेदभाव के रायपुर का विकास होगा। मोदी और विष्णु देव साय की गारंटी हर व्यक्ति तक पहुंचेगी।

वहीं सुनील सोनी की पत्नी तारा सोनी ने कहा सोनी जी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करते हैं, इसलिए ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता और किस्मत भी साथ देती है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी सह परिवार महाराणा प्रताप स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे थे।

read more:  ‘बैग’ की जांच कोई मुद्दा नहीं, केवल उद्धव की वोट मांगने की तिकड़म: फडणवीस

read more: Video: मौसी के साथ बाथरूम में भीगे बदन ऐसा काम कर रहा नाबालिग, अस्पताल में बीमार मां के सामने नाच रही युवती