Raipur South Assembly By Election Voting Percentage: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा में आज यानि 13 नंवबर को उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। बड़ी संख्या में लोग वोट देने पहुंच रहे हैं। सुबह 9 बजे तक 8.23% मतदान दर्ज किया गया है। बता दें कि, सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है, जिसमें शुरुआत के 2 घंटे में 8.23% मतदान हुआ है।
इन दिग्गजों ने डाला वोट
बता दें कि अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा, BJP के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व कांग्रेस नेता महंत रामसुंदर दास, भाजपा विधायक मोतीलाल साहू जैसे दिग्गजों ने वोट डाला है। वहीं, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव ने जोर पकड़ लिया है। मतदान केंद्र के आगे लंबी कतारें लगना शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में वोटर वोट डालने निकले हुए हैं। पुरानी बस्ती, लाखेनगर, सिविल लाइन, टिकरापारा इलाके में लंबी कतारें दिख रही है।
चुनाव आयोग के निर्देश की उड़ी धज्जियां
मतदान केंद्र के पास चुनाव आयोग के निर्देश की धज्जियां उड़ाई गई। चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि, मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई चुनाव पार्टी अपने झंडा बैनर या चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल नहीं करेगी। लेकिन, रायपुर के मतदान केंद्र पर इस नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऑटो गाड़ी पर पार्टी के झंडा बैनर लगाकर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचा जा रहा है। मतदान केंद्र के ठीक दरवाजे तक यह गाड़ियां पहुंच रही है। आईबीसी 24 के कैमेरे पर इसकी लाइव तस्वीर कैद हुई। मजे की बात यह की मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस बल मौजूद था, लेकिन कार्रवाई नहीं कर रहा था। जब आईबीसी 24 का कैमरा दिखा, तब उन्होंने कार्रवाई शुरू की। मतदाताओं को लेकर पहुंचे ऐसे ऑटो गाड़ी से पार्टी का झंडा उतरवाया गया।
35 साल का टूटेगा रिकॉर्ड – आकाश शर्मा
मतदान करने के बाद आकाश शर्मा ने कहा कि, 35 साल बाद दक्षिण विस का रिकॉर्ड टूटने वाला है। मुझे पूरा विश्वास दक्षिण के मतदाता कांग्रेस को वोट करेगी। यह चुनाव निष्क्रियता वर्सेस सक्रियता का था। वहीं, भाजपा विधायक मोतीलाल साहू भी अश्विनी नगर स्थित सामुदायिक भवन मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे। मालूम हो की उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व सांसद व महापौर सुनील सोनी और कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
Assembly by polls voting till 11 AM : रायपुर दक्षिण…
23 hours ago