Akash Sharma Casts His Vote: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा में आज यानि 13 नंवबर को उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। हालांकि, पुरानी बस्ती इलाके में सुबह-सुबह वोटर्स का उत्साह नहीं दिख रहा है। बता दें कि, अधिकांश मतदान केंद्र खाली नजर आ रहे हैं। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें भी नजर नहीं आ रही है। इसी बीच अब कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने अपने मतदान केंद्र सुंदर नगर बूथ में वोट डाल दिया है।
बता दें कि आकाश शर्मा सपरिवार मतदान करने पहुंचे। मतदान करने के बाद आकाश शर्मा ने कहा कि, 35 साल बाद दक्षिण विस का रिकॉर्ड टूटने वाला है। मुझे पूरा विश्वास दक्षिण के मतदाता कांग्रेस को वोट करेगी। यह चुनाव निष्क्रियता वर्सेस सक्रियता का था। वहीं, भाजपा विधायक मोतीलाल साहू भी अश्विनी नगर स्थित सामुदायिक भवन मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे। मालूम हो की उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व सांसद व महापौर सुनील सोनी और कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। मतगणना 10 दिन बाद 23 नवंबर को होगी। आज 2.70 लाख मतदाता 30 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी।
बता दें कि, निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दिव्यांग और महिला मतदाताओं के लिए खास तैयारी की गई है। जिसमें 10 संगवारी बूथ, एक दिव्यांग, पांच युवा प्रबंधित बूथ शामिल हैं। साथ ही वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं।
इधर, कांग्रेस ने कार्टून पोस्टर जारी कर बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा कि – “सोना नहीं आएगा काम , वोट डालेगा आकाश के नाम…..”। जारी किए गए पोस्टर में बृजमोहन अग्रवाल को एक हाथ में थैली और दूसरे हाथ में सोने का सिक्का रखे दिखाया गया है।
Assembly by polls voting till 11 AM : रायपुर दक्षिण…
23 hours ago