Clash At Dani Girls School Polling Booth |

Raipur South Assembly By Election 2024: वोटिंग के दौरान इस मतदान केंद्र में झड़प… आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता, देखें वीडियो

वोटिंग के दौरान इस मतदान केंद्र में झड़प... आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता Clash At Dani Girls School Polling Booth

Edited By :  
Modified Date: November 13, 2024 / 01:43 PM IST
,
Published Date: November 13, 2024 1:40 pm IST

Clash At Dani Girls School Polling Booth: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा में आज यानि 13 नंवबर को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। बड़ी संख्या में लोग वोट देने पहुंच रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के बाद अब बीजेपी के प्रत्याशी सुनील सोनी ने भी अपना वोट डाल दिया है। इसी बीच रायपुर के दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में झड़प का मामला सामने आया है।

Read more:  IPS जीपी सिंह को मिली बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राजद्रोह के मामले में रद्द की सभी प्रोसिडिंग

मिली जानकारी के मुताबिक, ये झड़प भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए। वहीं, झड़प के बाद मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई दी गई है।

Read more: Bilaspur News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में किया जाएगा मोबाइल मेडिकल यूनिट का उपयोग, बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के समन्वय से होगा संचालन 

बता दें कि, सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है, जिसमें सुबह 11 बजे तक 18.73% मतदान दर्ज किया गया है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि, बिना भेदभाव के रायपुर का विकास होगा। मोदी और विष्णु देव साय की गारंटी हर व्यक्ति तक पहुंचेगी। तो वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने दावा किया कि 35 साल बाद दक्षिण विस का रिकॉर्ड टूटने वाला है। मुझे पूरा विश्वास दक्षिण के मतदाता कांग्रेस को वोट करेगी। यह चुनाव निष्क्रियता वर्सेस सक्रियता का था। मालूम हो की उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व सांसद व महापौर सुनील सोनी और कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers