Clash At Dani Girls School Polling Booth: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा में आज यानि 13 नंवबर को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। बड़ी संख्या में लोग वोट देने पहुंच रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के बाद अब बीजेपी के प्रत्याशी सुनील सोनी ने भी अपना वोट डाल दिया है। इसी बीच रायपुर के दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में झड़प का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ये झड़प भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए। वहीं, झड़प के बाद मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई दी गई है।
दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में झड़प #Raipur #Chhattisgarh #BreakingNews #BJP #Congress #ByElection2024 https://t.co/OqlCAt31OB
— IBC24 News (@IBC24News) November 13, 2024
बता दें कि, सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है, जिसमें सुबह 11 बजे तक 18.73% मतदान दर्ज किया गया है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि, बिना भेदभाव के रायपुर का विकास होगा। मोदी और विष्णु देव साय की गारंटी हर व्यक्ति तक पहुंचेगी। तो वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने दावा किया कि 35 साल बाद दक्षिण विस का रिकॉर्ड टूटने वाला है। मुझे पूरा विश्वास दक्षिण के मतदाता कांग्रेस को वोट करेगी। यह चुनाव निष्क्रियता वर्सेस सक्रियता का था। मालूम हो की उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व सांसद व महापौर सुनील सोनी और कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है।