Cash recovered from car in Raipur South Assembly: रायपुर। आज रायपुर शहर (दक्षिण) सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। कैम्पेनिंग के इस आखिरी दिन में भाजपा और कांग्रेस समेत दूसरे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हर उम्मीदवार कम से कम वक़्त में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुँच बनाने में जुटा हुआ है।
Cash recovered from car in Raipur South Assembly: दूसरी तरफ इस पूरे निर्वाचन को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करने के लिए निर्वाचन विभाग भी जुटा हुआ है। किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर और आदर्श अचार संहिता को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में अधिकारी दौरे पर है। वह वाहनों की जाँच कर रहे है साथ ही संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों पर भी सतत नजर बनाये हुए है।
Cash recovered from car in Raipur South Assembly: इसी कड़ी में पुरानी बस्ती पुलिस ने एक कार (CG 08 AR 8800) से बड़े पैमाने पर नकद रकम की बरामदगी की है। दरअसल निर्वाचन विभाग के अफसरों के साथ पुलिस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत भाठागांव इलाके में दबिश देकर एक कार से 27 लाख 10 हजार रुपए बरामद किया है। इस रकम के बारे में जब ड्राइवर से पूछताछ के गई तो वह संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाया। बहरहाल पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। रकम किसकी है और किस मकसद से ले जाया जा रहा था इसकी भी पड़ताल की जा रही है।