BJP Candidate Sunil Soni Casts His Vote: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा में आज यानि 13 नंवबर को उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। बड़ी संख्या में लोग वोट देने पहुंच रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के बाद अब बीजेपी के प्रत्याशी सुनील सोनी ने भी अपना वोट डाल दिया है।
बिना भेदभाव के होगा विकास – सुनील सोनी
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी सदर बाजार स्थित महाराणा प्रताप स्कूल में मतदान करने सहपरिवार पहुंचे। वहीं, वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि, बिना भेदभाव के रायपुर का विकास होगा। मोदी और विष्णु देव साय की गारंटी हर व्यक्ति तक पहुंचेगी। सुनील सोनी की पत्नी तारा सोनी ने कहा कि, सोनी जी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करते हैं, इसलिए ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता और किस्मत भी साथ देती है। बता दें कि, सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है, जिसमें सुबह 11 बजे तक 18.73% मतदान दर्ज किया गया है।
35 साल का टूटेगा रिकॉर्ड – आकाश शर्मा
इधर, मतदान करने के बाद आकाश शर्मा ने कहा कि, 35 साल बाद दक्षिण विस का रिकॉर्ड टूटने वाला है। मुझे पूरा विश्वास दक्षिण के मतदाता कांग्रेस को वोट करेगी। यह चुनाव निष्क्रियता वर्सेस सक्रियता का था। वहीं, भाजपा विधायक मोतीलाल साहू भी अश्विनी नगर स्थित सामुदायिक भवन मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे। मालूम हो की उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व सांसद व महापौर सुनील सोनी और कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है।