Chaitra Navratri Totke 2024: चैत्र नवरात्रि की 9 अप्रैल से शुरुआत होने जा रही है। इन नौ दिनों में देवी मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इन दौरान लोग दोषों से छुटकारा पाने और देवी मां को प्रसन्न करने ते लिए व्रत रखते हैं, साथ ही कई उपाय भी करते है। ज्योतिष शास्त्र और लाल किताब में नवरात्रि के उपाय और टोटके बताए गए हैं। ये टोटके-उपाय कुंडली के कई तरह के ग्रह दोषों जैसे- शनि दोष, काल सर्प दोष, राहु-केतु दोष आदि से मुक्ति दिलाते हैं। आइए जानते हैं…
सफलता प्रप्ति के लिए टोटके
मेहनत के बावजूद भी अगर आपको सफलता नहीं मिल पा रही है तो महाअष्टमी के दिन एक चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग जलाकर पूरे घर में घुमाएं। यह उपाय नवमी तिथि के दिन भी कर सकते हैं। इससे आपके जीवन में आ रही सारी बाधाएं खत्म हो जाएंगी और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
घर में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए
महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा की कपूर से आरती करें फिर इस कपूर की आरती को पूरे घर में घुमाएं। ये उपाय आपके घर को सकारात्मकता से भर देता है।
कष्टों से छुटकारा पाने के लिए
महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग की माला और लाल गुलाब के फूल की माला अर्पित करें। ऐसा करने से मातारानी आपके सभी कष्टों को दूर करेंगी। इसके साथ ही आपकी मनोकामना भी पूरी करेंगी।
डूबे हुए धन को वापस पाने के लिए
यदि आपका धन अटका हुआ है या आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो डूबे हुए धन को पाने के लिए महाअष्टमी को एक गुलाब के फूल में कपूर जलाकर मां दुर्गा को अर्पित करें। इससे धन संबंधी सारी परेशानियां खत्म होंगी।