CG Budget Session 2024 7th Day: आज मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े होंगी निशाने पर.. 'रेडी टू इट' मुद्दे पर सदन में हो सकता है हंगामा.. | CG Budget Session 2024

CG Budget Session 2024 7th Day: आज मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े होंगी निशाने पर.. ‘रेडी टू इट’ मुद्दे पर सदन में हो सकता है हंगामा..

Edited By :   Modified Date:  February 13, 2024 / 11:34 AM IST, Published Date : February 13, 2024/11:34 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का सातवां दिन हैं। कल के स्थगन के बाद आज जब सदन की कार्रवाई शुरू हो चुकी हैं तो कुछ विशेष मुद्दों पर सदन में हंगामे के कयास लगाए जा रहे हैं।

Mahtari Vandana Helpline: क्या महतारी योजना में आ रही है कोई समस्या?.. सीधे इस नंबर पर घुमाएं फ़ोन.. मिलेगा हर समाधान..

बताया जा रहा हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के सातवें दिन प्रश्नकाल में महिला बाल विकास और खाद्य विभाग से संबंधित ज्यादातर सवाल होंगे। इस प्रश्नकाल में धान के अवैध भंडारण और परिवहन, रेडी टू ईट, क्वांटिफायबल डाटा आयोग का गठन और अनुशंसाओं का उपयोग, प्रदेश में बिजली उत्पादित बिजली और खपत का मामला गूंजेगा।

Laxmi Rajwade Latest News

CG Apex Bank Recruitment: नियुक्ति के लिए भटक रहे अपेक्स बैंक परीक्षा के अभ्यर्थी.. परिणामों के ऐलान के बाद भी लटका हैं मामला..

इस कड़ी में भाजपा की विधायक गोमती साय कुनकुरी में नदी में पुलिया निर्माण कार्य रोके जाने का और कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद बढ़ते अपराध का मामला ध्यानाकर्षण में उठाएंगे जबकि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ मोटर यान कराधान अधिनियम पटल पर रखेंगे। बजट पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोकझोंक की पूरी संभावना हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे