CG Budget 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक रूप पेश हो गया है। 18 साल बाद तीसरे वित्त मंत्री के रूप में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के इतिहास पहली बार डिजिटल बजट पेश हुआ है। बजट के ब्रीफकेस छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति, युवा, महिला और किसान एवं आधुनिकता के समावेश को दर्शाया गया है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया, कि 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बताया, कि केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य 100 करोड़ से पूरा किया जाएगा। राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं, सिंचाई बांधो की सुरक्षा के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।