Ritu Banjare of Atmanand School got 6th rank on 12th board

CG Board Result 2023: 12 वीं बोर्ड में आत्मानन्द स्कूल की रितु बंजारे ने बनाया छठवां स्थान, IBC24 से बातचीत में भावुक हो उठे पिता, सीएम का जताया आभार

12 वीं बोर्ड में आत्मानन्द स्कूल की रितु बंजारे ने बनाया छठवां स्थान Ritu Banjare of Atmanand School got 6th rank on 12th board

Edited By :  
Modified Date: May 10, 2023 / 05:56 PM IST
,
Published Date: May 10, 2023 3:19 pm IST

Ritu Banjare of Atmanand School got 6th rank on 12th board: गरियाबंद। बोर्ड परीक्षा के परिणामों में आत्मानंद स्कूल के बच्चों का दबदबा नजर आया। गरियाबंद जिले में भी आत्मानंद स्कूल की एक बालिका ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया। बालिका रितु बंजारे 12वीं की मेरिट लिस्ट में छठवें स्थान पर है, जो छुरा आत्मानंद स्कूल की छात्रा है। खास बात यह है कि जहां मेरिट में आने वाले दूसरे बच्चों ने आईएएस, आईपीएस डॉक्टर और इंजीनियर बनने की इच्छा जताई, वहीं ऋतु शिक्षक बनना चाहती है।

READ MERO: 12 वीं बोर्ड में प्रियल देवांगन ने प्रदेश में प्राप्त किया 8 वां स्थान, IBC24 से बातचीत में डॉक्टर बनने की जताई इच्छा 

रितु का कहना है कि उसे यह सफलता आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई करने के कारण ही मिली रितु निम्न वर्ग के किसान परिवार की बेटी है जिसे आत्मानंद स्कूल के योग्य शिक्षकों ने इतनी अच्छी तरह पढ़ाया कि उसने गरियाबंद जिले में जहां पहला स्थान हासिल किया वहीं प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया। आज उसकी सफलता के बाद बालिका को स्कूल बुलवाकर शिक्षकों ने अपने हाथ से मिठाई खिलाकर उसकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर बालिका के किसान पिता भावुक हो गए और भूपेश बघेल का आभार जताते नजर आए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 
Flowers