CG Board Result 2024: प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से इस साल के बोर्ड एग्जाम के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। शिक्षा मंडल की तरफ से आज 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की गई। बता दें कि 12वीं का रिजल्ट 80.74 प्रतिशत रहा तो वहीं, 10वीं का रिजल्ट 75.64 प्रतिशत रहा।
छग बोर्ड 12वीं की टॉपर
इस साल 12 वीं में महासमुंद की रहने वाली महक अग्रवाल ने प्रदेश भर में टॉप किया हैं। इसी तरह बलौदाबजार की रहने वाली कोपल अंबेस्ट द्वितीय स्थान और बलौदा बाजार की प्रीति व जशपुर की आयुषी गुप्ता ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया हैं।
छग बोर्ड 10वीं की टॉपर
10वीं में जशपुर की रहने वाली छात्रा ने टॉप किया है। हाई स्कूल की परीक्षा में जशपुर की सिमरन सब्बा ने टॉप किया है। वहीं गरियाबंद की होनिषा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं जशपुर के ही श्रेयांश कुमार यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इन लिंक से चेक करें अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स CGBSE के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in या results.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र इन वेबसाइट पर रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।