UGC gave a big gift to professionals, due to job, they are not able to

पेशेवरों को UGC ने दिया बड़ा तोहफा, नौकरी के चलते PHD नहीं कर पा रहे कंप्लीट, तो पढ़े ये खबर…

UGC gave a big gift to professionals, due to job, they are not able to complete their PhD, then read this news...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : June 17, 2022/11:21 pm IST

नई दिल्ली । यूजीसी ने काम के प्रेशर के चलते पीएचडी नहीं कर पाने वाले पेशेवरों को बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कई अहम बदलाव किए है। जिसके चलते पीएचडी पूरी करने की प्रक्रिया पहले से सरल हो गई है। पीएचडी प्रोग्राम में छह माह का कोर्स वर्क रेगुलर और थीसिस समेत अन्य प्रक्रिया पार्ट टाइम मोड में होगा। इसके अलावा यदि पीएचडी की नेट और जेआरएफ से भरी जाने वाली 60 फीसदी सीटें खाली रहती हैं तो 40 फीसदी सीट (विश्वविद्यालय या एनटीए की संयुक्त दाखिला प्रवेश परीक्षा से भरी जाने वाली ) में जोड़ने पर भी विचार चल रहा है।

Read more : एलपीजी की बुकिंग से लेकर टैक्स जमा करने तक एक ही एप से होगा सारा काम, जाने कैसे करें इस्तेमाल

13 जून को आयोजित यूजीसी काउंसिल बैठक में संशोधित यूजीसी पीएचडी रेगुलेशन-2022 को मंजूरी मिल गई है। नए सत्र में सीएसआईआर, आईसीएमआर, आईसीएआर आदि में इन्हीं नियमों के तहत पीएचडी में दाखिले होंगे। पीएचडी सीटों का ब्योरा संबंधित संस्थानों को अपन आधकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। पीएचडी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 70 अंक लिखित और 30 अंक साक्षात्कार के लिए रहेंगे। इस पूरे प्रोग्राम में 12 क्रेडिट और अधिक से अधिक 16 क्रेडिट होने अनिवार्य रहेंगे।

Read more :  जाने कौन है साई पल्लवी, जिनके एक बयान ने साउथ से लेकर नॉर्थ में मचा दिया बवाल… 

स्थिति के अनुसार वाइवा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड पर होगा

पहले पीएचडी वाइना ऑफलाइन मोड पर होता था। लेकिन अब देशकाल और परिस्थिति के अनुसार वाइवा ऑनलाइन भी होगा। नए रेगुलेशन में पीएचडी वाइवा ऑनलाइन पर प्रमुखता से लागू करने को लिखा गया है। इसका मकसद छात्र और विश्वविद्यालय के समय और आर्थिक बचत करना है। इसमें पहले ऑनलाइन वाइवा देना होगा। यदि छात्र को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वाइवा ऑफलाइन दिया जा सकता है।

Read more :  अवॉर्ड शो में खिसक गई जाह्नवी कपूर की ड्रेस, फिर जो हुआ वीडियो में हो गया कैद, यहां देखें

इतने साल में पूरी करनी होगी पीएचडी

पीएचडी छह साल में पूरी करनी होगी। कोई भी संस्थान दो साल से अधिक अतिरिक्त समय नहीं देगा। वहीं, महिला उम्मीदवारों और दिव्यांगजनों (40 फीसदी से अधिक) को छह साल के अलावा दो साल अतिरिक्त समय देने का प्रावधान किया गया है।

Read more :  राजधानी में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, आज मिले 1797 नए मरीज, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग 

दो संस्थान मिलकर भी करवा सकेंगे पीएचडी

नए नियम के अनुसार अब दो कॉलेज मिलकर अब डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई करवा सकते हैं। इसके लिए दोनों संस्थानों को समझौता करना होगा। इसमें कमेटी तय करेगी कि रिसर्च एरिया और सुपरवाइजर (गाइड) और को-सुपरवाइजर(दो गाइड) मिलकर कैसे पीएचडी करवाएंगे। इसमें कोई भी सुपरवाइजर तय नियमों के तहत ही पीएचडी स्कॉलर्स रख सकेगा।