Recruitment for more than 300 posts in electricity department

बिजली विभाग में 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 1.10 लाख रुपए प्रति माह तक सैलरी

Recruitment for more than 300 posts in electricity department, salary up to Rs 1.10 lakh per month

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: August 28, 2021 4:11 pm IST

Recruitment for more than 300 posts in electricity department
अहमदाबाद। गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड GSECL ने gsecl.in पर विद्युत सहायक (JE), विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड 1)

पढ़ें- पानी में डूब जाएगी माया नगरी मुंबई, नरीमन प्वाइंट समेत 80 फीसदी हिस्सा हो जाएगा जलमग्न

कंपनी सेक्रेटरी (CS), जूनियर प्रोग्रामर और इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 14 सितंबर 2021 तक जीएसईसीएल विद्युत सहायक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें- 20 की लड़की दिखाई ..फिर मंडप में 45 की महिला से जबरन कराने लगे फेरे.. सदमे में है शत्रुघ्न

सैलरी की बात करें तो विद्युत सहायक जेई पहले साल के लिए प्रति माह निश्चित पारिश्रमिक 37,000 रुपए महीना और दूसरे साल से पांचवें साल तक 39,000 रुपए महीने सैलरी मिलेगी।

पढ़ें- कानून से ऊपर कोई नहीं है.. कोर्ट में पेश नहीं होने पर हनी सिंह को फटकार

विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट) को पहले साल के लिए हर महीने निश्चित 17,500 रुपए और दूसरे साल 19,000 रुपए महीना और तीसरे साल से पांचवें साल तक 20,500 रुपए महीना मिलेगा।

पढ़ें- 2 लाख का मिल रहा लाभ.. अगर आपके पास SBI का है ये खाता.. ऐसे ले सकते हैं फायदा

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक को 26,000 से 56,600 रुपए महीना नियमित स्थापना पर मिलेगा। सीएस को 55,600 से 1,10,100 रुपए महीना मिलेगा। जूनियर प्रोग्रामर को 45,400 रुपए से 1,01,200 रुपए महीना मिलेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 
Flowers