राजस्थान । शुक्रवार को जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी ने पीटीईटी का रिजल्ट out कर दिया हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट www.ptetraj2022.com और www.ptetraj2022.org पर जाकर देक सकते हैं। पेपर में जयपुर के अनुराग शर्मा ( दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम ) और अकबर अली ने चार वर्षीय ( बीए बीएड/ बीएससी बीएड) ने टॉप किया।
Read more : 1411 पदों पर निकली वैकेंसी, 69,100 रुपये तक मिलेगी सैलरी, जाने आयु सीमा और योग्यता
अनुराग ने 600 में से 486 और अकबर ने 495 अंक हासिल किए। परीक्षा परिणाम जयपुर में उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव और पीटीईटी समन्वयक प्रो. शिशुपाल सिंह भादू ने घोषित किया गया। रिजल्ट जारी करने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘आज PTET 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर विद्यार्थियों को शुभकामनायें दीं! जो बच्चे इस बार सफलता प्राप्त नहीं कर पाए, वे निराश न हों।