नीट मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है: सम्राट चौधरी |

नीट मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है: सम्राट चौधरी

नीट मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है: सम्राट चौधरी

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 10:33 PM IST, Published Date : June 23, 2024/10:33 pm IST

ग्वालियर, 23 जून (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि नीट परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच जारी है और दोषियों को जेल भेजा जाएगा।

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने पिछले महीने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट-यूजी 2024 परीक्षा में कथित पेपर लीक के मामले में मुख्य संदिग्ध सिकंदर यादवेंदु समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बिहार पुलिस ने मामले के सिलसिले में झारखंड के देवघर जिले से छह लोगों को भी हिरासत में लिया था।

जांच की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने ग्वालियर में संवाददाताओं से कहा, ‘जांच जारी है। इसमें कौन लोग शामिल हैं? उन्होंने कैसे अनियमितताएं कीं? प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेजा जाएगा।’

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)