Sariya price: फिर से धड़ाम हुए Sariya के भाव, सस्ते में घर बनाने का बेहतरीन मौका |

Sariya price: फिर से धड़ाम हुए Sariya के भाव, सस्ते में घर बनाने का बेहतरीन मौका

Steel-Sariya के दाम में फेरबदल होता है तो इसके अनुसार ही रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में बदलाव दिखाई देने लगता है, इसके दाम बढ़ने पर कंस्ट्रक्शन का खर्च बढ़ जाता है और सस्ता होने पर खर्च में अच्छी खासी कमी देखने को मिलती है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: November 15, 2022 11:30 am IST

Steel-Sariya prices fall again: नई दिल्ली, 15 नवंबर। अगर आप अभी घर बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो अभी इसके लिए बेहतरीन मौका है, दरअसल, Steel-Sariya की कीमतों में फिर से बड़ी गिरावट हुई है, मतलब अगर आप अभी इसे खरीदते हैं, तो आपका कंस्ट्रक्शन की कॉस्ट में होने वाले खर्च कम हो जाएगा।

Steel-Sariya के दाम में फेरबदल होता है तो इसके अनुसार ही रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में बदलाव दिखाई देने लगता है, इसके दाम बढ़ने पर कंस्ट्रक्शन का खर्च बढ़ जाता है और सस्ता होने पर खर्च में अच्छी खासी कमी देखने को मिलती है।

बता दें कि दिवाली से ऐन पहले भी सरिया के दाम में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन त्योहार खत्म होने के बाद इनमें फिर से तेजी देखी गई, लेकिन अब जबकि 2022 खत्म होने वाला है, तो आखिरी महीनों में एक बार फिर सरिया के दाम गिर गए हैं और ये दिवाली के समय से भी नीचे पहुंच गए हैं।

सरिया के दाम में बड़ी गिरावट

Steel-Sariya prices fall again: बीते दिनों स्टीलमिंट के हवाले से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Steel की कीमत इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में ही 40 फीसदी तक की गिर गई, अक्टूबर में इसका दाम 57,000 रुपये प्रति टन रह गया था, जबकि अप्रैल 2022 की शुरुआत में घरेलू बाजार में स्टील की कीमतें (Steel Price) 78,800 रुपये प्रति टन के हाई पर पहुंच गई थी।

वहीं स्टील पर लगने वाली 18 फीसदी जीएसटी दर को जोड़कर देखें तो अप्रैल में यह करीब 93,000 रुपये प्रति टन पर थी, बहरहाल, अब फिर से सरिया के दाम में भारी गिरावट आई है, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत तमाम राज्यों के शहरों में यह सस्ता मिल रहा है।

प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना)

शहर (राज्य) 19 अक्टूबर 2022 12 नवंबर 2022

रायगढ़ (छत्तीसगढ़) 50,000 रुपये/टन 47,200 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा)51,100 रुपये/टन 48,200 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 51,900 रुपये/टन 49,900 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 52,000 रुपये/टन 49,500 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 53,100 रुपये/टन 50,300 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 54,500 रुपये/टन 52,500 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 52,200 रुपये/टन 50,800 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,200 रुपये/टन 52,000 रुपये/टन
गोवा 53,500 रुपये/टन 52,000 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु) 54,500 रुपये/टन 52,600 रुपये/टन
दिल्ली 53,300 रुपये/टन 51,500 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 55,100 रुपये/टन 53,000 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश 55,200 रुपये/टन 54,000 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 54,000 रुपये/टन 52,700 रुपये/टन

जानें अपने शहर का भाव

भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में अलग-अलग हिसाब से कमी आई है, आयरनमार्ट (ayronmart) वेबसाइट सरिये की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं।

read more: Sarkari Naukri: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 69 हजार तक होगी सैलरी
read more:  Bhanupratpur by-election: आज होगा भाजपा प्रत्याशी के नाम का ऐलान, इन तीन नामों में से एक पर लगेगी मुहर 

 

 
Flowers