Sebi Banned Arshad Warsi:अरशद वारसी पर सेबी का शिकंजा, हेरा-फेरी के आरोप में एक्टर और उनकी पत्नी पर लगाया बैन |

Sebi Banned Arshad Warsi:अरशद वारसी पर सेबी का शिकंजा, हेरा-फेरी के आरोप में एक्टर और उनकी पत्नी पर लगाया बैन

SEBI Banned Arshad Warsi: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी परेशानी में घिरते नजर आ रहे हैं। सेबी ने उन पर बैन लगा दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By :   Modified Date:  March 3, 2023 / 06:14 PM IST, Published Date : March 3, 2023/6:13 pm IST

SEBI Banned Arshad Warsi: सेबी ने बीते गुरुवार को एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रवर्तकों सहित 45 इकाइयों को सिक्योरिटीज मार्केट कारोबार से प्रतिबंधित कर दिया है। नियामक ने यह कदम यूट्यूब चैनल पर निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो डालने के मामले में उठाया है।

जानें पूरा मामला

यूट्यूब चैनल पर गुमराह करने वाले इन वीडियो में निवेशकों को साधना ब्रॉडकास्ट लि. और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लि. के शेयर खरीदने की सलाह दी जाती थी। वारसी दंपति के अलावा सेबी ने साधना ब्रॉडकास्ट के कुछ प्रवर्तकों पर भी प्रतिभूति बाजार में कारोबार की रोक लगाई है।

इसके अलावा नियामक ने दो अंतरिम आदेशों में यूट्यूब चैनल पर भ्रामक वीडियो डालने के बाद इन इकाइयों को हुए गैरकानूनी लाभ के 54 करोड़ रुपये भी जब्त करने का आदेश दिया है।

शेयरों की कीमतों में हुई हेरा-फेरी

साधना ब्रॉडकास्ट के मामले में सेबी ने कहा कि अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपये का लाभ कमाया, जबकि उनकी पत्नी को 37.56 लाख रुपये का लाभ हुआ। इसके अलावा इकबाल हुसैन वारसी ने भी 9.34 लाख रुपये गलत तरीके से कमाए हैं। सेबी को इस तरह की शिकायतें मिली थीं कि टीवी चैनल साधना ब्रॉडकास्ट और दिल्ली की शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट के शेयरों के मूल्य में कुछ इकाइयों द्वारा हेराफेरी की जा रही है। इसके अलावा ये इकाइयां कंपनी के शेयर निकाल भी रही हैं।

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि गुमराह करने वाली सामग्री के साथ ये वीडियो यूट्यूब पर निवेशकों को लालच देने के लिए डाले गए थे। इसके बाद, नियामक ने अप्रैल-सितंबर, 2022 के दौरान इस मामले की जांच की और पता चला कि अप्रैल से जुलाई बीच 2022 के दौरान दोनों कंपनियों के शेयरों के मूल्य और मात्रा में काफी उछाल देखने को मिला।

शेयरों की कीमत में उछाल

जुलाई, 2022 के दूसरे पखवाड़े के दौरान साधना के बारे में झूठे और भ्रामक वीडियो दो यूट्यूब चैनल ‘द एडवाइजर’ और ‘मनीवाइज’ पर डाले गए। शॉर्पलाइन के बारे में इसी तरह के वीडियो दो यूट्यूब चैनल मिडकैप कॉल्स और प्रॉफिट यात्रा पर मई के दूसरे पखवाड़े में डाले गए। इन वीडियो के बाद दोनों कंपनियों के शेयर की कीमत और मात्रा में भारी उछाल देखने को मिला था। इस दौरान कुछ प्रवर्तक शेयरधारकों, महत्वपूर्ण प्रबंधन स्तर पर बैठे लोगों और गैर-प्रवर्तक शेयरधारकों ने बढ़े मूल्य पर शेयरों की बिकवाई की और मुनाफा कमाया।

read more: पीएनबी ने पांच लाख रुपये और अधिक के चेक भुगतान के लिए सकारात्मक भुगतान प्रणाली को अनिवार्य किया

read more:  छत्तीसगढ़ में बदले जाएंगे 30 से 40 फीसदी चेहरे, जिताऊ उम्मीदवार का होगा चयन, भाजपा प्रभारी ओम माथुर का बड़ा बयान