मध्य प्रदेश: ग्वालियर में सरकारी आश्रय गृह में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने किशोरी को अगवा किया |

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में सरकारी आश्रय गृह में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने किशोरी को अगवा किया

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में सरकारी आश्रय गृह में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने किशोरी को अगवा किया

:   Modified Date:  July 22, 2024 / 02:14 AM IST, Published Date : July 22, 2024/2:14 am IST

ग्वालियर, 21 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के ग्वालियर में छह नाकाबपोश बदमाश एक शरणार्थी केंद्र की चारदीवारी फांदकर घुस गए और वहां से 17 वर्षीय एक किशोरी को अगवा कर लिया। बदमाश केंद्र में तब घुसे जब वहां मौजूद महिला गार्ड सो रही थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश रेनवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना शनिवार देर रात करीब दो बजे शहर के कम्पू इलाके में स्थित आश्रय गृह में हुई।

उन्होंने बताया कि वन-स्टॉप सेंटर (सरकार द्वारा प्रायोजित सुविधा जो हिंसा प्रभावित महिलाओं को आश्रय प्रदान करती है) में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में छह नकाबपोश व्यक्ति परिसर में घुसते और किशोरी को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिए।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आश्रय गृह के कुछ कर्मचारियों की बदमाशों के साथ मिलीभगत थी।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आश्रय गृह के प्रवेश द्वार पर मुख्य महिला गार्ड सोती हुई दिखी।

भाषा प्रीति अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)