नईदिल्ली: L&T Chairman advises to work 90 hours a week, जब इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति ने सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह दी, तो इसे लेकर देश ही नहीं विदेशों में बहस शुरू हो गई। अब एक और बड़ी कंपनी के चेयरमैन ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है, जो सुर्खियों में है।
read more: यूनान में पूर्व प्रधानमंत्री कोस्टास सिमिटिस का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
एल एंड टी के चेयरमैन ने अपने कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए हफ्ते में 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया है। यही नहीं L&T के Chairman एसएन सुब्रह्मण्यन ने यहां तक कह दिया कि, ‘घर पर रहकर आखिर कितनी देर तक अपनी पत्नी को निहारोगे?’
मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं।
अगर मैं आपको रविवार को भी काम करवा पाऊं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी.. क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं।
– L&T के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन का ये वीडियो देखिए 👇 https://t.co/T8so58nOXk pic.twitter.com/NpL0UrH3mC
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) January 9, 2025
एक वीडियो में एलएंडटी चेयरमैन ने न केवल हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह कर्मचारियों को दी, उन्होंने ये तक कह दिया कि, ‘आप घर पर रहकर अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताएं।’ सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों से बात करते हुए आगे कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं, अगर मैं ऐसा करवा सकता हूं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं।
L&T Chairman एस एन एसएन सुब्रह्मण्यन का कर्मचारियों से बात करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके लेकर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
read more: अगर पुलिस पुणे में अपराध रोकने में असमर्थ है तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं उसकी कमी है: अजित पवार
टॉप 5 FAQ: