भाजपा ने बिहार में जाति जनगणना का समर्थन किया है, प्रधानमंत्री मोदी उचित फैसला करेंगे: सम्राट चौधरी |

भाजपा ने बिहार में जाति जनगणना का समर्थन किया है, प्रधानमंत्री मोदी उचित फैसला करेंगे: सम्राट चौधरी

भाजपा ने बिहार में जाति जनगणना का समर्थन किया है, प्रधानमंत्री मोदी उचित फैसला करेंगे: सम्राट चौधरी

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 10:46 PM IST, Published Date : June 23, 2024/10:46 pm IST

ग्वालियर, 23 जून (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन को ‘आरक्षण विरोधी’ करार दिया तथा दावा किया कि भाजपा ने बिहार में जाति सर्वेक्षण का समर्थन किया है।

ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (जाति जनगणना कराने के संबंध में) उचित निर्णय लेंगे।

चौधरी ने जाति जनगणना कराने को लेकर भाजपा के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा, “भाजपा ने वहां (बिहार में) जाति जनगणना का समर्थन किया था और वह इसके खिलाफ नहीं है। गृह मंत्री (अमित शाह) ने भी कहा कि हम इसके खिलाफ नहीं हैं। उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा। प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) इस संबंध में फैसला करेंगे।”

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)