जायडस लाइफसाइंसेज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 13.8 प्रतिशत बढ़कर 911.2 करोड़ रुपये |

जायडस लाइफसाइंसेज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 13.8 प्रतिशत बढ़कर 911.2 करोड़ रुपये

जायडस लाइफसाइंसेज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 13.8 प्रतिशत बढ़कर 911.2 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 12, 2024 / 01:56 PM IST, Published Date : November 12, 2024/1:56 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) जायडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13.8 प्रतिशत बढ़कर 911.2 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध मुनाफा 800.7 करोड़ रुपये रहा था।

जायडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, एकीकृत परिचालन आय 5,237 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,368.8 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक शर्विल पटेल ने कहा, ‘‘ हमारे व्यवसायों में निरंतर वृद्धि की गति तथा बढ़ी हुई लाभप्रदता ने हमारे दूसरी तिमाही के मजबूत प्रदर्शन को बढ़ावा दिया है…’’

भारत में ‘फार्मूलेशन’ के साथ-साथ उपभोक्ता कल्याण व्यवसायों ने 1,944.4 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)