जोमैटो ने सितंबर तिमाही में 176 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया |

जोमैटो ने सितंबर तिमाही में 176 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

जोमैटो ने सितंबर तिमाही में 176 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 04:45 PM IST, Published Date : October 22, 2024/4:45 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) ऑनलाइन खाद्य आपूर्ति कंपनी जोमैटो लिमिटेड ने जुलाई-सिंतबर तिमाही में 176 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

जोमैटो ने शेयर बाजार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि उसके निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयरों के पात्र संस्थागत आवंटन के जरिये 8,500 करोड़ रुपये जुटाने को भी मंजूरी दे दी है।

आलोच्य अवधि में कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व 4,799 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान उसका कुल व्यय 4,783 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,039 करोड़ रुपये था।

जोमैटो ने कहा कि सितंबर तिमाही और पहली छमाही के उसके परिणामों की तुलना अन्य तिमाहियों और छमाही नतीजों से नहीं की जा सकती है। इसकी वजह यह है कि कंपनी ने अगस्त में वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम) से ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ओटीपीएल) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (डब्ल्यूईपीएल) का अधिग्रहण किया था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)