नई दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) ऑनलाइन फूड डिलीवरी मंच जोमैटो ने मंगलवार को यूनिलीवर की पूर्व कार्यकारी अंजलि रवि कुमार को मुख्य सस्टेनेबिलिटी अधिकारी और नितिन सावरा को उप मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया।
जोमैटो ने एक बयान में कहा, कंपनी ने लगातार कॉरपोरेट स्थिरता पर ध्यान केंद्रित किया है और कुमार की नियुक्ति ‘‘हमारी पहल को अगले स्तर तक ले जाने तथा और यह सुनिश्चित करने के लिए है कि हमारा विकास पर्यावरण और समाज दोनों के प्रति संवेदनशील हो।
पढ़ें- टॉयलेट की दीवार खोद रहा था प्लंबर, अचानक दीवार से झड़ने लगे कैश.. इतने मिले नोट की बेहोश हो गया शख्स
हार्वर्ड केनेडी स्कूल के पूर्व छात्र, कुमार ने यूनिलीवर में ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी डायरेक्टर के रूप में काम किया। उन्हें मोबाइल कौशल कार्यक्रम शुरू करने के लिए 2017 में यूनिलीवर ग्लोबल हीरोज अवार्ड मिला था।
इस कार्यक्रम से पांच देशों में 10 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ी। सावरा पहले ईवाई में साझेदार थे। वह अब जोमैटो के मुख्य वित्त अधिकारी अक्षंत गोयल के साथ काम करेंगे।
पढ़ें- महिला टीचर शेयर कर बैठी खुद का न्यूड वीडियो.. छात्रों सहित कई लोगों ने देखा.. हटाईं गई टीचर
देश में पिछले साल 2,200 एकड़ से अधिक जमीन के…
2 hours ago