नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) ट्रक मालिकों के लिए डिजिटल मंच जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का 1,115 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 13 नवंबर को खुलेगा। इसके लिए मूल्य दायरा 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि आईपीओ 18 नवंबर को बंद होगा।
यह आईपीओ 550 करोड़ रुपये के नए निर्गम और 2.06 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर प्रवर्तकों और निवेशकों के ओएफएस का मूल्य 565 करोड़ रुपये बैठता है।
कर्मचारियों को आईपीओ में 25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट मिलेगी।
नए निर्गम से प्राप्त 200 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग बिक्री और विपणन पहल के लिए किया जाएगा। 140 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल ब्लैकबक फिनसर्व में निवेश के लिए किया जाएगा, जबकि 75 करोड़ रुपये उत्पाद विकास से संबंधित व्यय के वित्तपोषण के लिए तथा एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज में लगाया जाएगा।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)