नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) व्यय प्रबंधन कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने भुगतान समाधान प्रदाता मोबाइलवेयर टेक्नोलॉजीज में करीब 38 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 22.85 करोड़ रुपये में हासिल की है।
जैगल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अविनाश गोडखिंडी ने कहा कि रणनीतिक निवेश के तहत जैगल ने मोबाइलवेयर टेक्नोलॉजीज में 15.60 करोड़ रुपये का निवेश कर 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।
इसके अलावा जैगल ने मोबाइलवेयर के प्रवर्तकों से 7.25 करोड़ रुपये में 12.34 प्रतिशत हिस्सेदारी भी हासिल कर ली है, जिससे सौदे का कुल मूल्य 22.85 करोड़ रुपये हो गया है।
मोबाइलवेयर टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक सत्यजीत कनेकर ने कहा कि जैगल के साथ सहयोग से कंपनी को प्रौद्योगिकी नवोन्मेष, उत्पाद संवर्द्धन में निवेश करने में मदद मिलेगी। इससे दक्षता और सुरक्षा के साथ ग्राहकों के लिए बेहतर भुगतान अनुभव मुहैया कराया जाएगा।
भाषा
निहारिका रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)