SBI Scheme: बेहद शानदार है ये स्कीम... 10 हजार रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 7 लाख रुपए, जानिए डिटेल्स |SBI Scheme

SBI Scheme: बेहद शानदार है ये स्कीम… 10 हजार रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 7 लाख रुपए, जानिए डिटेल्स

SBI Scheme: बेहद शानदार है ये स्कीम... 10 हजार रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 7 लाख रुपए, जानिए डिटेल्स SBI RD Account

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2024 / 04:58 PM IST
,
Published Date: May 11, 2024 4:58 pm IST

SBI Scheme: आजकल हर कोई अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए किसी ऐसे स्कीम पर निवेश करना पसंद करता है, जहां से उसे तगड़ा मुनाफा हो। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं SBI की आरडी स्कीम के बारे में। इस आवर्ती जमा योजना (एसबीआई आवर्ती जमा) में कोई भी 10,000 रुपये जमा कर सकता है और ब्याज पर 1,09,902 रुपये का रिटर्न प्राप्त कर सकता है।

Read more: Free Ration Scheme: ‘जिस कानून का विरोध किया, 8 साल बाद उसी कानून को नया नाम देकर श्रेय ले रहे पीएम मोदी..’, कांग्रेस नेता ने बोला बड़ा हमला 

100 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश 

अगर आप हर महीने 10,000 रुपये जमा नहीं कर सकते हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं है। आप सिर्फ 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। वहीं, इस स्काम में अधिकतम निवेश की कोई कोई सीमा नहीं है। इस बीच आपको अगर कुछ भी हो जाता है तो तो आपका पैसा नॉमिनी को मिलेगा। अगर आप प्रति माह 10,000 रुपये का निवेश करते हैं और 5 साल के लिए खाता खोलते हैं, तो आपको एक साल में 1 लाख 20 हजार रुपये जमा करने होंगे। ये आपको 5 साल तक जमा करना होगा। इस जमा राशि पर आपको 6.5% की दर से ब्याज दिया जाएगा।

Read more: Char Dham Yatra: यमुनोत्री धाम में उमड़ता भक्तों का सैलाब दे रहा खतरे को न्योता..? मैकेनिज्म डेवलप नहीं होने पर उठे सवाल 

SBI RD ब्याज दरें

  1. 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम तक सामान्य के लिए 6.80% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.30%।
  2. 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 7% (सामान्य) 7.50% (वरिष्ठ नागरिक)
  3. 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 6.50 (सामान्य) 7.00 (वरिष्ठ नागरिक)
  4. 5 वर्ष और 10 वर्ष तक 6.50 (सामान्य) 7.50 (वरिष्ठ नागरिक)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp