Agriculture Business Ideas: 1 एकड़ जमीन से होगी लाखों की कमाई, खर्च करने होंगे मात्र इतने रुपए, जानें तरीका... | Agriculture Business Ideas

Agriculture Business Ideas: 1 एकड़ जमीन से होगी लाखों की कमाई, खर्च करने होंगे मात्र इतने रुपए, जानें तरीका…

Agriculture Business Ideas: 1 एकड़ जमीन से होगी लाखों की कमाई, खर्च करने होंगे मात्र इतने रुपए, जानें तरीका...

Edited By :   Modified Date:  April 17, 2024 / 07:35 PM IST, Published Date : April 17, 2024/7:33 pm IST

Agriculture Business Ideas: गर्मियों के सीजन में गेहूं की कटाई के बाद खेत खाली हो जाते हैं। अगर आप खाली खेत का प्रयोग कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। खाली पड़े खेत से किसान खरबूजे की खेती से लाखों रुपये कमा सकते हैं। वहीं खेतों की अच्छे से जुताई करने के बाद उसमें अच्छी क्वालिटी का बीज बोना होगा उसके बाद 60 दिनों में किसानों को अच्छी पैदावार होगी। फिरोजाबाद के ऊसाईनी गांव के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि वह गर्मियों के सीजन में अपने खेतों में खरबूजे की खेती से अच्छा मुनाफा कमाते हैं, पहले आलू की खेती के बाद वह खेतों को खाली छोड़ देते थे।

Read more: #OpinionPollOnIBC24: किसकी झोली में कितनी सीट? यहां देखें IBC24 के साथ वोटर्स का मिजाज… 

लेकिन कृषि विज्ञान केंद्र से खरबूजे की खेती की ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने खेती को करना शुरू किया, उन्होंने बताया कि इस खेती को करने के लिए सबसे पहले खेत को अच्छे से जोता जाता है फिर उसके बाद उसमें क्यारी विधि का या फिर नाली विधि का प्रयोग करके बीज को बोया जाता है। बीज की बुआई के दौरान दूरी 4 फीट तक होनी चाहिए और नाली की दूरी 6 फीट होनी चाहिए। इसमें फल आने के बाद सिंचाई की जाती है। यह कम लागत में अच्छी पैदावार की खेती है। वहीं एक बीघा खेत में लगभग 10 कुंतल की पैदावार आराम से हो जाती है और एक एकड़ में किसान एक लाख रुपए तक आराम से कमा सकता है।

Read more: Lok sabha Chunav 2024: कांग्रेस छोड़ते ही दिग्विजय के करीबी.. अब बसपा से ठोंकेंगे ताल, इस लोकसभा सीट से पार्टी ने बनाया उम्मीदवार… 

Agriculture Business Ideas: वहीं किसान ने बताया कि खरबूजे की खेती में एक एकड़ में जुताई से लेकर बुआई और सिंचाई तक का खर्चा 4 से 5 हजार रुपए तक आता है। वहीं यह फसल 60 दिनों में तैयार हो जाती है। इसमें बीज की बुवाई के बाद फल आने पर ही सिंचाई होती है। इसलिए इसमें सिंचाई का खर्चा भी ज्यादा नहीं आता है और कम लागत में अच्छी पैदावार खरबूजे की खेती से किसान कर सकते हैं। वहीं फल आने पर मार्केट में इसका भाव 10 रुपए से 15 रुपए प्रति किलो तक रहता है जिससे खरबूजे की अच्छी कीमत किसानों को मिल जाती है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp