Home delivery of iPhone at home: दुनिया भर में एप्पल के लाखों यूजर्स है, जो इसके अलग-अलग प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए अपडेट लाता रहता है। इस बार भी कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया है। Apple ने iPhone खरीदने के इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक नए ऑनलाइन शॉपिंग फीचर की पेश किया है। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि एप्पल यह सुविधा अन्य क्षेत्रों या बाजारों में लाएगा या नहीं साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं है कि इस सुविधा का विस्तार iPad, Apple Watch या Mac जैसी अन्य कैटेगरी में किया जाएगा या नहीं।
Home delivery of iPhone at home: इस नए फीचर के साथ कस्टमर्स लेटेस्ट मॉडल ब्राउज कर सकते हैं, नए फीचर्स की जानकारी पा सकते हैं और एप्पल ट्रेड इन ऑफर, कैरियर डील, iOS पर स्विचिंग और विभिन्न विकल्पों के बारे में जान सकते हैं। इस फीचर को Shop With expert on video कहा जाता है, यह सुविधा ग्राहकों को एक सुरक्षित, वन-वे वीडियो शॉपिंग सेशन के माध्यम से रिटेल टीम के सदस्य से जुड़ने की अनुमति देती है।
Home delivery of iPhone at home: इसके लिए कस्टमर्स को एप्पल ऑनलाइन स्टोर पर जाना होगा और कुछ ही क्लिक में, अपने लिए बेहतर आईफोन मॉडल चुनने का मौका मिलेगा। इसकी मदद से आप विशेषज्ञ सलाह के लिए तुरंत एप्पल विशेषज्ञ से जुड़ सकते है। एक बार कनेक्ट होने के बाद, ग्राहक एप्पल ट्रेड इन प्रोग्राम या उनके कैरियर के माध्यम से सुविधाओं, रंगों, आकारों की तुलना कर सकते हैं और सबसे अच्छी डील पा सकते हैं।
Home delivery of iPhone at home: यूएस में ग्राहकों के लिए वीडियो पर विशेषज्ञ के साथ खरीदारी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध है। हर रोज सेशन के दौरान, Apple टीम का एक सदस्य ऑन कैमरा अपनी स्क्रीन साझा करेगा, लेकिन वे ग्राहक को नहीं देख पाएंगे। अगर ग्राहक किसी सेशन में नहीं जुड़ पाते है या वे घंटों के बाद पेज को एक्सेस कर पा रहे हैं, तो वे किसी विशेषज्ञ से फोन पर या चैट के माध्यम से 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- मौसम ने बदला मिजाज, प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर शुरू, जानें कब तक होगी बारिश
ये भी पढ़ें- बहन की शादी की रश्मों के बीच सुट्टा फूंकते नजर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस, तस्वीरें आई सामने
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें