Online ITR Filing: घर बैठे मिनटों में ही इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल कर सकते हैं आप, ये रहा स्‍टेप बाई स्‍टेप प्रोसेस.. | Online ITR Filing

Online ITR Filing: घर बैठे मिनटों में ही इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल कर सकते हैं आप, ये रहा स्‍टेप बाई स्‍टेप प्रोसेस..

Online ITR Filing: घर बैठे मिनटों में ही इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल कर सकते हैं आप, ये रहा स्‍टेप बाई स्‍टेप प्रोसेस

Edited By :   Modified Date:  July 3, 2024 / 06:39 PM IST, Published Date : July 3, 2024/6:39 pm IST

Online ITR Filing: क्‍या आप सैलरीड क्‍लास कर्मी हैं? अगर हां, तो आपको कंपनी की ओर से Form 16 जारी कर दिया गया होगा, जिसके जरिए ITR यानी इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करना बहुत आसान हो जाता है। बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी 31 जुलाई है। अगर आप खुद से आईटीआर भरना चाहते हैं और CA की फीस बचाना चाहते हैं तो आपको इनकम टैक्स पोर्टल पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। वहां कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप रिटर्न फाइल कर सकते हैं।

Read more: Ayushman Card Online Registration: आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, घर बैठे ऐसे करें आवेदन, जानें डिटेल… 

जानकारी के मुताबिक अधिकतर कंपनियां जून के आखिरी हफ्ते या फिर जुलाई के पहले पहले हफ्ते में अपने कर्मचारियों को फॉर्म 16 देती हैं। टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए टैक्सपेयर्स को फॉर्म 16 के साथ-साथ फॉर्म 26एएस, एनुअल इंफोर्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस), टैक्स इंफोर्मेशन स्टेटमेंट (टीआईएस), बैंक डिटेल और इंट्रस्ट सर्टिफिकेट जैसे दूसरे अहम डॉक्युमेंट्स की भी आवश्यकता होती है।

एक बार जब आप इन डॉक्युमेंट्स को व्यवस्थित कर लेते हैं और टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए तैयार हो जाते हैं, तो अगला काम एक सही आईटीआर फॉर्म तलाश करना भी जरूरी होता है, जिसके लिए आप पात्र हो। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए 7 फॉर्म–आईटीआर-1 से आईटीआर-7 नोटिफाई किए हैं।

ई-फाइलिंग आपके टैक्स रिटर्न को जमा करने और सभी कार्यों को डिजिटल रूप से पूरा करने का प्रोसेस है। टैक्स रिटर्न को ई-फाइल करने के लिए, टैक्सपेयर अपने पैन के थ्रू नए इनकम टैक्स पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं। जहां आप आसानी से ऑनलाइन घर-घर बैठे आईटीआर फाइल कर सकते हैं। चलिए बताते हैं कि आखिर घर बैठकर ऑनलाइन तरीके से कैसे आईटीआर फाइल कर सकते हैं?

ये है इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का तरीका

स्टेप 1 – आधिकारिक इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाने के लिए लॉग इन करें और ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें। यूजर आईडी सेक्शन में अपना पैन दर्ज करें। ‘कंटीन्यू’ पर क्लिक करें और अपना पासवर्ड डालें। लॉग इन करने के लिए ‘कंटीन्यू’ पर क्लिक करें।

स्टेप 2 – ‘फाइल इनकम टैक्स रिटर्न’ पर जाएं. ‘ई-फाइल’ टैब > ‘इनकम टैक्स रिटर्न’ > ‘फाइल इनकम टैक्स रिटर्न’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – सही ‘असेसमेंट ईयर’ सेलेक्ट करें। यदि आप वित्त वर्ष 2023-24 के लिए फाइल करते हैं तो ‘असेसमेंट ईयर’ को ‘असेसमेंट ईयर 2024-25’ के रूप में चुनें। फाइलिंग के मोड ‘ऑनलाइन’ के रूप में उपयोग करें। ऑरिजिनल रिटर्न या रिवाइज्ड रिटर्न के रूप में फाइलिंग प्रकार का चयन करें।

स्टेप 4 – स्टेटस को सेलेक्ट करें और अपने लागू फाइलिंग स्टेटस को सेलेक्ट करें। पर्सनल, एचयूएफ, या अन्य। उसके बाद ‘कंटीन्यू’ पर क्लिक करें।

Read more: Vidushi Singh: महज 21 साल की उम्र में सेल्फ स्टडी के दम पर क्रैक किया UPSC, हासिल की 13वीं रैंक, फिर भी क्यों IAS नहीं बन पाईं विदुषी सिंह? 

स्टेप 5 – आईटीआर टाइप चुनें उसके बाद अपने इनकम सोर्स के आधार पर निर्धारित करें कि आपको किस आईटीआर फॉर्म की जरुरत है। 7 आईटीआर फॉर्म हैं, जिनमें से आईटीआर 1 से 4 पर्सनल और एचयूएफ के लिए हैं।

स्टेप 6 – अपना रिटर्न दाखिल करने का कारण बताएं। जिसमें एग्जंप्शंस लिमिट से ज्यादा टैक्सेबल इनकम, स्पेसिफिक क्राइटेररिया को पूरा करना शामिल है।

स्टेप 7 – पैन, आधार, नाम, कांटैक्ट डिटेल और बैंक डिटेल जैसे पहले से भरे गए डिटेल्स को वेरिफाई करें। अपनी इनकम, एग्जंप्शंस और डिडक्शन डिटेल की समीक्षा करें।

स्टेप 8 – फाइनल फेज डेडलाइन (30 दिन) के भीतर अपना रिटर्न वेरिफाई करना है। आप आधार ओटीपी, ईवीसी, नेट बैंकिंग जैसे तरीकों का उपयोग करके या सीपीसी, बेंगलुरु को आईटीआर-वी की एक फिजिकल कॉपी भेजकर ई-वेरिफाई कर सकते हैं।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp