investment tips for beginners: नई दिल्ली। आज के तेजी से बदलते दौर में हर कोई अमीर बनना चाहता है ताकि उसकी जिंदगी चैन से कटे। लेकिन ज्यादातर लोग इसके लिए शॉर्टकट अपनाते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि अमीर बनना तो दूर उनकी अपनी जमा-पूंजी भी लुट जाती है। तो ऐसे में कई लोग बहुत जगहों पर निवेश करते हैं, ताकि उन्हें लंबे समय बाद जबरदस्त मुनाफा मिल सके। अगर आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम आपको ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करेक आप करोड़पति बन सकते हैं। आपको सिर्फ 100 रुपये का निवेश करना होगा।
अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो इक्विटी म्यूचुअल फंड को अजमा सकते हैं। लेकिन इस निवेश की शुरुआत आपको 30 साल की आयु कर देनी चाहिए। आपको सिर्फ किसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की एसआईपी लेना हैं। इसमें रिटायरमेंट तक पैसे लगाते रहना चाहिए।
अगर आप एसआईपी के द्वारा म्यूचुअल फंड में हर रोज 100 लगाते हैं, तो 30 साल में निवेश करने वाली कुल रकम पूरी हो जाएगी। वहीं 10.80 लाख रुपये का फंड जमा हो जाएगा। इस पर सालाना 15 फीसदी के हिसाब से रिटर्न 2 करोड़ रुपये हो जाएगा।
अगर आप एसआईपी की राशि 10 फीसदी बढ़ाएंगे, तो लॉन्ग टर्म में रिटर्न काफी बढ़ जाएगा। इसे कहा जाता है कि स्टेप-अप स्ट्रैटजी यानि कि निवेश के मामले में आगे बढ़ जाएंगे। देश में हर साल सैलरी में औसतन 9 फीसदी का इजाफा हो जाएगा। ऐसे में बतौर निवेश आपके लिए निवेश की राशि को बढ़ाना ज्यादा बड़ी बात नहीं होनी चाहिए।
investment tips for beginners: मान लें यदि आप हर महीने 3 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो इसमें आप स्टेप-अप स्ट्रैटजी के तहत अगले साल से हर महीने निवेश करने वाली राशि 300 रुपये बढ़ानें होंगे। यदि आप ऐसा करते हैहं तो तीनों देशों में कुल निवेश 59.22 लाख रुपये हो जाएगा।
वहीं रिटर्न की बात करें तो मैच्योरिटी के समय आपके हाथ 4.50 करोड़ रुपये आएंगे। इसमें केवल रिटर्न ही 3 करोड़ 91 लाख से ज्यादा का होगा। अगर आप अपने रिटायरमेंट को और भी बेहतरीन रिटर्न चाहते हैं तो एसआईपी के साथ में एनपीएस जैसे रिटायरमेंट प्लान में भी बराबर निवेश करते रहें।