Yamaha launches anniversary edition of YZF-R15M

Yamaha ने लॉन्च किया YZF-R15M का एनिवर्सरी एडिशन,  दमदार इंजन के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानिए कीमत

Yamaha ने लॉन्च किया YZF-R15M का एनिवर्सरी एडिशन,  दमदार इंजन के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्सः Yamaha launches anniversary edition of YZF-R15M

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: April 11, 2022 6:00 pm IST

नयी दिल्ली : दोपहिया वाहन बनाने वाली इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल वाईजेडएफ- आर15एम का वार्षिक संस्करण पेश किया जिसकी शुरुआती कीमत 1.88 लाख रुपये है।

Read more :  सोने-चांदी में कीमतों में जबरदस्त उछाल, इतने रुपए बढ़े सोने के दाम, जानिए आज की कीमत  

आईवाईएम ने एक बयान में कहा कि वाईजेडएफ-आर15एम मॉडल का यह वार्षिक संस्करण वर्ल्ड जीपी वाईजेडआर-एम1 मॉडल से प्रेरित है। यह छह स्पीड गियरबॉक्स और 155 सीसी इंजन क्षमता से लैस हैा।

Read more :  आलिया-रणबीर की शादी का एक्स गर्लफ्रेंड को भी भेजा गया न्योता, एक नहीं दो-दो रिसेप्शन पार्टी देंगे एक्टर, जानिए क्यों

इसके साथ ही कंपनी ने अपने एक अन्य मॉडल एमटी-15 का नया संस्करण भी बाजार में उतारा। इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 1.6 लाख रुपये रखी गई है। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन इशिन चिहाना ने उम्मीद जतायी कि नई खूबियों से लैस इन मोटरसाइकिल को ग्राहकों का समर्थन मिलता रहेगा।

 
Flowers