नयी दिल्ली : दोपहिया वाहन बनाने वाली इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल वाईजेडएफ- आर15एम का वार्षिक संस्करण पेश किया जिसकी शुरुआती कीमत 1.88 लाख रुपये है।
Read more : सोने-चांदी में कीमतों में जबरदस्त उछाल, इतने रुपए बढ़े सोने के दाम, जानिए आज की कीमत
आईवाईएम ने एक बयान में कहा कि वाईजेडएफ-आर15एम मॉडल का यह वार्षिक संस्करण वर्ल्ड जीपी वाईजेडआर-एम1 मॉडल से प्रेरित है। यह छह स्पीड गियरबॉक्स और 155 सीसी इंजन क्षमता से लैस हैा।
इसके साथ ही कंपनी ने अपने एक अन्य मॉडल एमटी-15 का नया संस्करण भी बाजार में उतारा। इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 1.6 लाख रुपये रखी गई है। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन इशिन चिहाना ने उम्मीद जतायी कि नई खूबियों से लैस इन मोटरसाइकिल को ग्राहकों का समर्थन मिलता रहेगा।
रुपये में गिरावट से एयर इंडिया के लागत ढांचे पर…
11 hours ago