नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) इंडिया यामाहा मोटर ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी बाइक एमटी-15 मॉन्स्टर एनर्जी के मोटोजीपी संस्करण की पेशकश की है, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बाइक मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी संस्करण 155 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4 वाल्व इंजन के साथ छह स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।
बयान के मुताबिक बाइक का इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.5 पीएस की शक्ति और 8,500 आरपीएम पर 13.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
इस बाइक में टैंक कफन, ईंधन टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटोजीपी ब्रांडिंग मिलती है, जो इसकी रेसिंग पृष्ठभूमि को दर्शाता है।
भाषा
पाण्डेय महाबीर
महाबीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)