जनवरी-जून में कार्यस्थल पट्टा 29 प्रतिशत बढ़कर 3.35 करोड़ वर्ग फुट पर |

जनवरी-जून में कार्यस्थल पट्टा 29 प्रतिशत बढ़कर 3.35 करोड़ वर्ग फुट पर

जनवरी-जून में कार्यस्थल पट्टा 29 प्रतिशत बढ़कर 3.35 करोड़ वर्ग फुट पर

:   Modified Date:  July 3, 2024 / 08:28 PM IST, Published Date : July 3, 2024/8:28 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) देश के सात प्रमुख शहरों में कार्यालय के लिए जगह की मांग 2024 की पहली छमाही में सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई।

रियल एस्टेट परामर्श कंपनी जेएलएल इंडिया की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पहली छमाही में कार्यस्थल का सकल पट्टा 3.35 करोड़ वर्गफुट रहा।

आंकड़ों के अनुसार, इन सात शहरों – राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में सकल पट्टा सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 3.35 करोड़ वर्ग फुट रहा।

कंपनी ने रिपोर्ट में कहा, “इस साल जनवरी से जून, अब तक की सर्वश्रेष्ठ पहली छमाही रही। इसमें पट्टा 3.35 करोड़ वर्ग फुट रहा।”

पिछले साल की जनवरी-जून अवधि में कार्यालय स्थल का सकल पट्टा 2.6 करोड़ वर्ग फुट रहा था।

साल 2019 की पहली छमाही में कार्यालय स्थल का सकल पट्टा 3.07 करोड़ वर्ग फुट था। हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण मांग में नरमी से यह आंकड़ा जनवरी-जून 2020 में घटकर 2.11 करोड़ वर्ग फुट और जनवरी-जून 2021 में 1.25 करोड़ वर्ग फुट रह गया।

कोविड महामारी के बाद कार्यालय स्थल की मांग में उछाल आया है। साल 2022 की जनवरी-जून अवधि में सकल कार्यालय स्थल पट्टा 2.46 करोड़ वर्ग फुट रहा।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)