वॉकहार्ट को चौथी तिमाही में 177 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा |

वॉकहार्ट को चौथी तिमाही में 177 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

वॉकहार्ट को चौथी तिमाही में 177 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

:   Modified Date:  May 28, 2024 / 09:28 PM IST, Published Date : May 28, 2024/9:28 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) दवा कंपनी वॉकहार्ट ने मंगलवार को बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध घाटा 177 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 237 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

मुंबई स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 700 करोड़ रुपये रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 678 करोड़ रुपये थी।

वॉकहार्ट ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में उसका शुद्ध घाटा 472 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसे 621 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

बीते वित्त वर्ष में परिचालन आय सालाना आधार पर 2,651 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,798 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के बोर्ड ने कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में हबील खोराकीवाला को एक मार्च, 2025 से 28 फरवरी, 2030 तक पांच साल के लिए फिर से नियुक्ति करने का फैसला किया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)