विनफास्ट इस साल की दूसरी छमाही में पेश करेगी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी |

विनफास्ट इस साल की दूसरी छमाही में पेश करेगी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी

विनफास्ट इस साल की दूसरी छमाही में पेश करेगी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 06:49 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 6:49 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता विनफास्ट ऑटो ने शनिवार को कहा कि वह इस साल के अंत तक दो इलेक्ट्रिक एसयूवी- वीएफ 7 और वीएफ 6 के साथ भारतीय बाजार में कदम रख देगी।

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने पर 50 करोड़ डॉलर का निवेश कर रही विनफास्ट को उम्मीद है कि 2025 की दूसरी छमाही में यह संयंत्र बनकर तैयार हो जाएगा जिसके बाद वह अपने उत्पादों को पेश करेगी।

विनफास्ट नई ईवी नीति के तहत प्रोत्साहन के लिए भारत में अपने निवेश पर विचार करने के लिए सरकार के साथ भी बातचीत कर रही है। वह भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों को पश्चिम एशिया एवं अफ्रीकी बाजारों में निर्यात करना चाहती है।

विनफास्ट एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी फाम सान चाउ ने यहां एक बातचीत में कहा, “उम्मीद है कि तूतीकोरिन संयंत्र साल की पहली छमाही के अंत या दूसरी छमाही की शुरुआत तक पूरा हो जाएगा, तब हम अपनी कारें पेश कर सकेंगे।”

उन्होंने कहा कि विनफास्ट इस साल भारत में दो इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल लेकर आएगी जिनके नाम वीएफ 7 और वीएफ 6 होंगे।

उन्होंने कहा, ‘हम एक दीर्घकालिक दृष्टि के साथ आए हैं, कारखाने का निर्माण हो रहा है, डीलरों और कार्यशालाओं का एक नेटवर्क और चार्जिंग पॉइंट्स का एक नेटवर्क भी खड़ा कर रहे हैं। हम कार बेचने के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के लिए आना चाहते हैं।’

विनफास्ट ने यहां आयोजित ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में अपनी वीएफ3, वीएफ ई34, वीएफ8, वीएफ9 एसयूवी के साथ ईवो 200, क्लारा, फेलिज, वेंटो, थियोन इलेक्ट्रिक स्कूटर, ड्रैगनफ्लाई इलेक्ट्रिक बाइक और वीएफ पिकअप ट्रक कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया।

भाषा प्रेम प्रेम अनुराग

अनुराग

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers