अदाणी के बाहर निकलने के बाद विल्मर का एफएमसीजी व्यवसाय को बढ़ाने पर होगा जोर |

अदाणी के बाहर निकलने के बाद विल्मर का एफएमसीजी व्यवसाय को बढ़ाने पर होगा जोर

अदाणी के बाहर निकलने के बाद विल्मर का एफएमसीजी व्यवसाय को बढ़ाने पर होगा जोर

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 07:42 PM IST
,
Published Date: January 5, 2025 7:42 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) भारत की सबसे बड़ी खाद्य तेल कंपनी अदाणी विल्मर लिमिटेड (एडब्लूएल) से अदाणी समूह के बाहर निकलने के बाद विल्मर अपने उच्च-मार्जिन वाले एफएमसीजी व्यवसाय को बढ़ाने पर जोर देगी।

सूत्रों के अनुसार विल्मर आईटीसी के समान रणनीति अपनाते हुए अपने मुख्य व्यवसाय और व्यापक वितरण नेटवर्क का लाभ उठाने की तैयारी कर रही है।

आईटीसी ने एफएमसीजी में विस्तार करने के लिए अपने मजबूत सिगरेट व्यवसाय का इस्तेमाल किया, उसी तरह एडब्लूएल अपने प्रमुख खाद्य तेल व्यवसाय का उपयोग एफएमसीजी वृद्धि के लिए आधार के रूप में करने के लिए तैयार है।

मामले से अवगत सूत्रों ने कहा कि अदाणी समूह के बाहर निकलने के बाद, विल्मर भारतीय बाजार में अधिक वैश्विक एफएमसीजी ब्रांडों को पेश कर सकती है।

दिसंबर तिमाही में एडब्ल्यूएल के एफएमसीजी व्यवसाय ने मात्रा के लिहाज से सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कुल बिक्री की मात्रा में खाद्य और एफएमसीजी की हिस्सेदारी बढ़कर 20 प्रतिशत हो गई। इस खंड की कुल राजस्व में हिस्सेदारी बढ़कर नौ प्रतिशत हो गई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers