Telegram ban in India?: त्वरित संदेश सेवा टेलीग्राम के प्रमुख पावेल दुरोव को पेरिस के बाहर बॉर्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर क्रिमिनल कंटेंट रोकने में नाकाम होने का आरोप है। टेलीग्राम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दुरोव को पेरिस हवाई अड्डे पर एक गिरफ्तारी वॉरंट की तामील करते हुए हिरासत में लिया गया। आरोप है कि उनके मंच का इस्तेमाल काले धन को सफेद करने और ड्रग तस्करी जैसे अपराधों के लिए किया गया था। फिलहाल, टेलीग्राम या फ्रांस के सरकार या पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
ऐप को बैन करने पर विचार कर रही भारत सरकार
वहीं, अब टेलीग्राम को लेकर काफी चर्चाएं सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें ISIS, जासूसी को मात और ऐप को बैन करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। आतंकवाद से टेलीग्राम का नाम जुड़ते ही, भारत सरकार एक्शन मोड पर आ गई। खबरें यह भी हैं कि भारत सरकार टेलीग्राम को बैन करने पर विचार कर रही है। इधर केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों की लगातार मॉनिटरिंग जारी है।
ISIS की पहली पसंदीदा ऐप
इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) ने 2015 के आसपास टेलीग्राम को अपना प्रमुख संचार माध्यम बनाया था। इसका मुख्य कारण Telegram का सुरक्षित और निजी संचार का तरीका था । ISIS ने Telegram के “चैनल” फीचर का इस्तेमाल किया, जो एकतरफा प्रसारण की अनुमति देता है, जिससे वे अपने प्रोपेगेंडा को बड़े पैमाने पर फैला सकते थे। अक्टूबर 2015 तक ISIS के चैनल पर 9 हजार तक फॉलोअर्स हो गए थे। हालांकि, टेलीग्राम ने इसके बाद से कई बार ऐसे चैनल्स और ग्रुप्स को हटाने और बैन करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। पिछले साल एक इंटरव्यू में डुरोव से इस विषय पर सवाल पूछे गए तो, उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि गोपनीयता का अधिकार, आतंकवाद जैसी बुरी घटनाओं के प्रति हमारे डर से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
मजबूत सुरक्षा फीचर्स के जाना जाता है Telegram
14 अगस्त 2013 में टेलीग्राम की शुरुआत हुई। तीन महीने में ही ऐप ने लोगों को लुभा लिया था। Telegram अपनी मजबूत सुरक्षा फीचर्स के लिए जाना जाता है। इसका सबसे खास फीचर है “एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन”, जो संदेशों को केवल प्रेषक और प्राप्तकर्ता के बीच ही सीमित रखता है। इसका मतलब है कि बीच में कोई तीसरा व्यक्ति, यहां तक कि टेलीग्राम भी, उन संदेशों को नहीं पढ़ सकता। इसके अलावा, “सीक्रेट चैट्स” फीचर में भी एन्क्रिप्शन का स्तर और भी मजबूत होता है, और यूजर्स संदेशों को एक निश्चित समय के बाद अपने आप डिलीट होने के लिए भी सेट कर सकते हैं।
वैश्विक स्तर पर Telegram यूजर्स की वृद्धि
Telegram ने वैश्विक स्तर पर भारी वृद्धि देखी है। भारत, रूस और इंडोनेशिया में इसके सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। 2018 में, इसके 200 मिलियन यूजर्स थे, जबकि 2023 तक यह संख्या 700 मिलियन से भी अधिक हो गई। डेटा एकत्र करने और विज़ुअलाइज़ेशन में माहिर Statista (जर्मन ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म) संगठन के अनुसार, 2021 में टेलीग्राम के 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स थे। Sensor Tower (वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था अंतर्दृष्टि देने वाली संस्था) की रिपोर्ट में बताया गया कि 2022 में, टेलीग्राम के लगभग 150 मिलियन नए डाउनलोड हुए, जो इसे दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक बनाता है। वर्तमान में 1 बिलियन डाउनलोड का आंकड़ा भी पार कर लिया। अकेले भारत की बात करें तो, करीब 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।
Follow us on your favorite platform: