मुंबई, आठ जून (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था की उत्पादक जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त तरलता या नकदी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।
दास ने बुधवार को यहां मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘आगे चलकर महामारी की वजह से उपलब्ध कराई गई अत्यधिक तरलता को कई साल के समय में सामान्य स्तर पर लाया जाएगा। हालांकि, इसके साथ ही केंद्रीय बैंक यह सुनिश्चित करेगा कि अर्थव्यवस्था की उत्पादक जरूरतों के लिए पर्याप्त नकदी उपलब्ध रहे।’’
उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक सरकार के कर्ज लेने के कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से पूरा करने पर ध्यान देगा।
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सर्वसम्मति से रेपो दर को आधा प्रतिशत बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत करने का फैसला किया है।
भाषा अजय
अजय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
माझी ने ओडिशा में आलू संकट के लिए प.बंगाल सरकार…
12 hours agoगौतम अदाणी के खिलाफ तीनों मामले आपस में जुड़े, एक…
12 hours agoएसबीआई ने जमा आकर्षित करने के लिए नवाचार उत्पाद पेश…
12 hours ago