Will Adani Capital launch IPO? The valuation of the company is two billion dollars

क्या अडानी कैपिटल का लॉंच होगा IPO? दो अरब डॉलर का है कंपनी का वैल्यूएशन … जानें पूरी खबर

अडानी समूह (Adani Group) की एक और कंपनी शेयर बाजार में दस्तक देने की तैयारी में है। अडानी कैपिटल आईपीओ ( Adani Capital IPO) लाने पर विचार कर रही है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: July 28, 2022 5:01 pm IST

Adani Capital IPO Update: अडानी समूह (Adani Group) की एक और कंपनी शेयर बाजार में दस्तक देने की तैयारी में है। अडानी कैपिटल आईपीओ ( Adani Capital IPO) लाने पर विचार कर रही है। दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी समर्थित अडानी कैपिटल आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कंपनी 2024 के शुरुआत में आईपीओ लॉन्च कर स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी को लिस्ट करा सकती है।

Read More: 50 से अधिक उम्र वाले सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान…जा सकती है नौकरी! 15 अगस्त तक तैयार हो जाएगी कुंडली

अडानी कैपिटल है NBFC 
अडानी कैपिटल एक नॉन बैकिंग फाइनैंशनल कंपनी है। जो 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। साथ ही आईपीओ के जरिए 2 अरब डॉलर का वैल्यूएशन का लक्ष्य लेकर चल रही है।  अडानी कैपिटल 30,000 रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक के लोन के मार्केट पर कब्जा करने की चाहत रखती है। 2017 में अडानी कैपिटल की शुरुआत हुई थी। 31 मार्च 2021के खत्म हुए 2020-21 वित्त वर्ष में कंपनी की आय 16.3 करोड़ रुपये थी। 8 राज्यों में कंपनी के 154 ब्रांच है, और कंपनी से लोन लेने वालों की संख्या करीब 60,000 है। अडानी कैपिटल खेती से जुड़े इक्वीपमेंट खरीदने, कमर्शियल गाड़ियां, कारोबार करने के लिए लोन प्रदान करती है साथ ही सप्लाइ चेन से जुड़े फाइनैंस के सेगमेंट में भी मौजूद है।

Read More:सरकारी राशन लेने वालों के लिए बड़ी खबर, देश भर में रद्द हुए 2 करोड़ कार्ड, कहीं इसमें आपका भी तो नाम नहीं

अडानी समूह की 7 कंपनियां बाजार में लिस्टेड
आपको बता दें मौजूदा समय में अडानी समूह की 8 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर पहले से लिस्टेड है। जिसमें अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस. अडानी पावर, अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर और अडानी इंटरप्राइजेज शामिल है। इन कंपनियों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अब निवेशकों को अडानी कैपिटल के आईपीओ का इंतजार रहने वाला है।

Read More: PM Kisan: पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा, जिले के 8700 किसानों को भेजा गया रिकवरी नोटिस, बड़ी संख्या में अपात्र ले रहे थे लाभ

 
Flowers