Registering Cyber Crime Complaints

Cyber Crime: अगर आप भी हुए हैं साइबर क्राइम के शिकार तो यहां दर्ज कराएं रिपोर्ट, ये 4 अंकों का नंबर करेगा मदद, जानिए कैसे

Registering Cyber Crime Complaints अगर आप भी हुए हैं साइबर क्राइम के शिकार तो यहां दर्ज कराएं रिपोर्ट, ये 4 अंकों का नंबर करेगा मदद

Edited By :  
Modified Date: June 26, 2023 / 03:17 PM IST
,
Published Date: June 26, 2023 3:12 pm IST

Registering Cyber Crime Complaints: नई दिल्ली। जैसे-जैसे टेक्निक आगे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे साइबर क्राइम (Cyber Crime) का खतरा हर रोज बढ़ता जा रहा है। सरकार ने साइबर क्राइम (Cyber Crime)  से छुटकारा पाने और पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के लिए कई तरह की पहल शुरू की है। ऐसी ही एक पहल में साइबर क्राइम (Cyber Crime)  की शिकायतों की रिपोर्ट करने के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर को भी शामिल किया है। आइए, जानते हैं कि कोई पीड़ित व्यक्ति साइबर क्राइम की शिकायत कहां रिपोर्ट करा सकते हैं और पहले का हेल्पलाइन नंबर 155260 से को फिलहाल हेल्पलाइन नंबर 1930 में क्यों बदला गया और क्या यह हेल्पलाइन नंबर ज्यादा प्रभावशाली है?

Read More: Aloud Tool In Youtube : Youtube पर आ रहा शानदार फीचर, जमकर कमाई करेंगे Youtubers, करना होगा बस इतना सा काम

राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल

राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां आप साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतें रिपोर्ट कर सकते हैं। ये पोर्टल यूजर के अनुकूल है और व्यक्तियों को हैकिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, आइडेंटिटी की चोरी, साइबरबुलिंग और विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है।

साइबर क्राइम सेल

भारत में कई राज्यों ने Cyber Crime से निपटने के लिए समर्पित साइबर क्राइम सेल की स्थापना की है। इन सेल में विशेष जांचकर्ता होते हैं जो साइबर क्राइम की शिकायतों को संभालते हैं। आप साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने या शिकायत करने में सहायता लेने के लिए सीधे अपने राज्य के साइबर क्राइम सेल से संपर्क कर सकते हैं।

Read More: राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, केंद्र के समान हो जाएगा DA, सैलरी में होगा बंपर इजाफा 

लोकल पुलिस स्टेशन

आप Cyber Crime की शिकायत रिपोर्ट करने के लिए अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन भी जा सकते हैं। पुलिस कर्मी प्रासेस के दौरान आपको गाइड करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आपकी शिकायत ठीक से रिपोर्ट की गई है। वे आपको विशेष साइबर क्राइम जांच यूनिट्स, जैसे आपके शहर में साइबर क्राइम सेल या साइबर क्राइम जांच यूनिट, पर भी गाइड कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर में बदलाव 

पहले, भारत में Cyber Crime की शिकायतों की रिपोर्ट करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 155260 था।  हाल के वर्षों में सरकार ने एक नए हेल्पलाइन नंबर1930 में बदल दिया है। यह बदलाव रिपोर्टिंग प्रासेस को सिस्टमैटिक करने और साइबर क्राइम के पीड़ितों को बेहतर पहुंच प्रदान करने के लिए किया गया।

Read More: MLA साहब का गजब अंदाज… कार्यकर्ताओं के साथ जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल 

क्या है नया हेल्पलाइन नंबर

हेल्पलाइन नंबर 1930 एक नेशनवाइड टोल-फ्री हेल्पलाइन है, जो Cyber Crime की घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए डेडिटेकेड है।  इस नंबर को डायल करके, व्यक्ति गाइडेंस प्राप्त कर सकते हैं, साइबर क्राइम की रिपोर्ट कर सकते हैं और ट्रेन्ड प्रोफेशनल्स से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन 24×7 संचालित होती है और यह सुनिश्चित करती है कि शिकायतें तुरंत रिपोर्ट की जाएं और आगे की कार्रवाई के लिए उपयुक्त अधिकारियों को भेज दी जाएं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers